newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Vellore : डीएमके राजनीतिक पार्टी नहीं, एक परिवार की कंपनी बन गई है, वेल्लोर में बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi In Vellore : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया में एक शक्ति बनकर उभर रहा है और मुझे बहुत खुशी है कि तमिलनाडु ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा योगदान है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के वेल्लोर में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। वणक्कम से लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे तमिल नहीं आती इसलिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल से शुरू होने वाले हिंदू नववर्ष की बधाई दी। पीएम बोले कि मुझे विश्वास है आने वाला साल तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव आपके उत्साह और उमंग नई ताकत भर देगा।

पीएम ने कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बन गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच, पुरानी राजनीति में फंसाए रखना चाहती है। पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बन गई है। डीएमके की पारिवारिक राजनीति के कारण तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके से चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने के तीन मुख्य मापदंड हैं-पारिवारिक राजनीति, भ्रष्टाचार और तमिल विरोधी संस्कृति।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत और तमिलनाडु को विकसित बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। एनडीए की केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकसित राष्ट्र की नींव तैयार की है। आप सभी को याद होगा कि 2014 से पहले भारत को किस तरह से देखा जाता था। हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर थी और केवल घोटाले से जुड़ी खबरें ही आती थीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया में एक शक्ति बनकर उभर रहा है और मुझे बहुत खुशी है कि तमिलनाडु ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा योगदान है। तमिलनाडु ने भारत को विनिर्माण क्षेत्र में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर इस राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

पीएम बोले, जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें शायद पता नहीं होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती एक नया इतिहास बनाने जा रही है। तमिलनाडु में बीजेपी और एनडीए को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार।’