पटना। मोदी सरकार में मंत्री और बेगूसराय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों के मसले पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को इस्लामी राज्य बनाना चाहती हैं। गिरिराज सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में ममता बनर्जी के एक मंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि वो मिनी पाकिस्तान दिखाएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को भारत का पाकिस्तान बनाना चाहती हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब फिर बीजेपी की सरकार बनेगी, तो एनआरसी, सीएए, समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होगा और ममता बनर्जी की किम जोंग जैसी तानाशाही खत्म होगी। गिरिराज सिंह ने विपक्ष के तमाम और नेताओं को भी मुस्लिम तुष्टीकरण के मसले पर निशाना बनाया।
#WATCH | Bihar | Union Minister Giriraj Singh says, “…Mamata Banerjee wants Bengal to be a Muslim state. In the last election, her minister used to show journalists, a ‘mini-Pakistan’, which means she wants to make West Bengal, the ‘Pakistan of India’. When our govt is formed,… pic.twitter.com/omE9fpVnop
— ANI (@ANI) May 15, 2024
गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भारत से कोई प्यार नहीं है। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि चुनाव के बाद दोनों भारत छोड़कर भागेंगे।
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं… इन्हें देश से कोई प्यार नहीं है। इस बार उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और वे… pic.twitter.com/t64hAveLLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव में जमकर हिंदू और मुस्लिम हो रहा है। कांग्रेस के घोषणापत्र को आधार बनाकर बीजेपी इस मसले पर लगातार निशाना साध रही है। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ये मसला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस तरह कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने ओबीसी समुदाय में मुस्लिमों को रख दिया है, उसी तरह देशभर में कर वो एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का आरक्षण छीनना चाहती है। मोदी और बीजेपी के नेता ये आरोप भी लगा रहे हैं कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है। इसके अलावा संपत्ति के बंटवारे और विरासत कर के मसले पर भी बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। अब मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश का आरोप लगाकर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की है। देखना है कि टीएमसी की तरफ से गिरिराज सिंह के हमले का किस तरह जवाब दिया जाता है। बता दें कि पीएम मोदी लगातार बंगाल की चुनावी जनसभाओं में आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार राज्य में मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है और यहां हिंदू समुदाय को दोयम दर्जे का बनाकर रखा गया है।