newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Churu Rally : हम जो ठान लेते हैं, वो करके दिखाते हैं, पीएम बोले, हताशा और निराशा मोदी के पास भी नहीं फटक सकती

PM Modi In Churu Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है। दुनिया नहीं जानती कि भारत की मिट्टी की बात ही कुछ और है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चुरू में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मौसम के मिजाज को लेकर अपनी बात की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि धूप ने हिम्मत की परीक्षा लेनी शुरू कर दी लेकिन आज भगवान की कृपा से मौसम कुछ ठीक है। जब कुदरत साथ देती है तो इशारा भी करती है हवा का रुख किस तरफ है। प्रधानमंत्री ने चुरू के उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली से नरेंद्र देवेंद्र के लिए वोट मांगने आया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है। दुनिया नहीं जानती कि भारत की मिट्टी की बात ही कुछ और है। हम जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं। पिछले 10 वर्षों में सालों, आपने देश को बदलते देखा है। क्या आपको याद है कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण देश की हालत कितनी खस्ता थी और दुनिया में भारत की साख गिर रही थी। आजादी के इतने दशक बाद भी देश के लोग छोटी छोटी जरूरतों के लिए जूझ रहे थे।

करोड़ों गरीबों के सर पर छत नहीं थी। लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं था। गांव अंधेरे में डूबे थे और लाखों करोड़ों की लूट से सरकारी खजाना खाली ही रहता था। सबने मान लिया था कि अब देश का कुछ नहीं हो सकता। हर कोई हताश था और इसी हताशा में आपने गरीब के बेटे मोदी को सेवा का मौका दिया।पीएम बोले, हताशा और निराशा मोदी के पास भी नहीं फटक सकती। मैंने ठान लिया कि हालात बदलने होंगे। मेरे लिया, मेरा भारत मेरा परिवार है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 और मुस्लिमों के तीन तलाक मामले को लेकर भी अपनी बात कही। मोदी ने कहा कि तीन तलाक को खत्म करके मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है।