
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव और सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य माना जाता है। इसका कारण है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं जो देश में किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है। कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है। हालांकि यूपी में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन और कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी का इंडी गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे बुलंद कर रहा है लेकिन इनके दावों को लेकर एग्जिट पोल क्या कहता है इस पर सभी की नजर है।
Exit Poll Results 2024 Updates
* न्यूज नेशन एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए के हिस्से 67 सीटें आ रही हैं। इंडी गठबंधन को 10 सीटें और अन्य पाटियों के खाते में 3 सीटें जाने की उम्मीद है।
* जन की बात के सर्वे के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी 68 से 74 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं, जबकि इंडी गठबंधन 6 से 12 सीट अपने नाम कर सकता है। बीएसपी का खाता नहीं खुलने की बात यहां भी कही गई है।
* इंडिया न्यूज-डी डायनमिक्स के अनुसार यूपी में एनडीए को 69 सीटें और इंडी गठबंधन को 11 सीटें मिल सकती हैं। बीएसपी के खाते में एक भी सीट न मिलने की उम्मीद है।
* रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए को 69 से 74 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी को 6 से 11 सीटें मिलने की उम्मीद है। बहुजन समाज पार्टी और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है।
*रिपब्लिक-PMARQ द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में, यूपी में एनडीए को 69 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडी गठबंधन को 11 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।
यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ बीजेपी और उसके सहयोगी दल जिनमें अनुप्रिया पटेल के धड़े वाला अपना दल, ओम प्रकाश राजभर का सुभासपा, जयंत चौधरी की रालोद और संजय निषाद की निषाद पार्टी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ एसपी और कांग्रेस पार्टी का इंडी गठबंधन चुनाव मैदान में था, जिसमें भदोही की एक सीट टीएमसी को दी गई। वहीं बीएसपी ने इस बार अकेले ही चुनाव लड़ा, किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया।