newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Emmys 2022 : 74वें एमी अवार्ड्स की लिस्ट हुई जारी जानें किसने जीते इस साल सबसे ज्यादा अवार्ड्स और कब होगी अवार्ड सेरेमनी

Emmys 2022 : 74वें एमी अवार्ड्स की लिस्ट हुई जारी जानें किसने जीते इस साल सबसे ज्यादा अवार्ड्स और कब होगी अवार्ड सेरेमनी. 74वां एमी अवार्ड सेरेमनी 12 सितम्बर 2022 को लॉस एंजेलिस में होगा|

नई दिल्ली| अवार्ड अवार्ड अवार्ड| कभी ऑस्कर, कभी फिल्मफेयर, कभी कांन्स और अब एमी अवार्ड| इस तरह से अवार्ड का सिलसिला चलता रहता है| इस बार 74वें एमी अवार्ड्स की घोषणा होनी है| बीते दिन यानी 12 जुलाई को 2022 के एमी अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट आ गयी है| इस बार सक्सेशन (Succession) को सबसे अधिक 25 एमी नॉमिनेशन मिले हैं और कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम (Squid Game) को बेस्ट ड्रामा के लिए 13 नॉमिनेशन मिले हैं| 2020 में भी सक्सेशन ने अपने नाम बेस्ट ड्रामा का अवार्ड जीता था| इस बार एमी अवार्ड में सेवरेंस, स्ट्रेंजर थिंग्स, बैरी, यूफोरिया, और टेड लासो भी नॉमिनेट किये गए हैं| ऐडम स्कॉट (Adam Scott), रीज विदरस्पून (Resse Witherspoon), जैंडेया (Zendaya), जैसन बेटमैन (Jason Bateman) को एक्टिंग कटेगरी में नॉमिनेशन मिला है| कॉमेडी में टेड लासो का स्थान पहला रहा और द व्हाइट लोटस ने 20 नॉमिनेशन के साथ सीमित सीरीज की लिस्ट में पहली जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है| 74वें नॉमिनेशन की एनाउन्समेंट, स्टार कॉमेडियन जे बी स्मूव (J. B. Smoove) और मेलिसा फुमेरो (Melissa Fumero) ने किया है|

बेस्ट ड्रामा सीरीज

सक्सेशन (Succession)
ओजार्क (Ozark)
यूफोरिया (Euphoria)
बेटर कॉल साउल (Better Call Saul)
स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things)
स्क्विड गेम (Squid Game)
सेवरेंस (Severance)
येलोजैकेट्स (Yellow jackets)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज

एबट एलीमेंट्री (Abbott Elementary)
हैक्स (Hacks)
कर्ब योर एंथुसियाज्म (Curb Your Enthusiasm)
बैरी (Barry)
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग (Only Murders in the Building)
द मार्वलस मिसेज मैसेल (The Marvelous Mrs. Maisel)
व्हॉट वी डू इन द शैडोज (What We Do in the Shadows)
टेड लॉसो (Ted Lasso)

ड्रामा सीरीज के बेस्ट एक्टर

जेसन बैटमैन (Jason Bateman) (ओजार्क)
ब्रिएन कॉक्स (Brian Cox) (सक्सेशन)
बॉब ओडेवक्रिक (बैटर कॉल सॉल) (बेटर कॉल सॉल)
ली जुंग जे (Lee Jung-jae) (स्किवड गेम)
जेमी स्ट्रॉन्ग (Jeremy Strong) (सक्सेशन)
एड्म स्कॉट (Adam Scott) (सेवरेंस)

ड्रामा सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

जोडी कॉमर (Jodie Comer) – किलिंग ईव (Killing Eve)
लॉरा लिंनेर (Laura Linner) – ओज़ार्क (OZARK)
जेंडाया (Zendaya) – यूफोरिया (Euphoria)
मेलानी जेने लिंस्की (Melanie Lynskey)- Yellowjackets (येलोजैकेटस)
सांड्रा ओह (किलिंग ईव)
रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) (द मॉर्निंग शो)

लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज

डोपसिक (Dopesick)
इनवेंटिंग अन्ना (Inventing Anna)
द ड्रॉपआउट (The Dropout)
द व्हाइट लोट्स (The White Lotus)
पाम एंड टॉमी (Pam & Tommy)

टेलीविजन मूवी

चिप और डेल रेस्क्यू रेंजर्स (Chip ‘n’ Dale: Rescue Rangers
रे डोनोवन: द मूवी (Ray Donovan: The Movie)
रेनो ९११!: द हंट फ़ोर कैनन (Reno 911!: The Hunt For QAnon)
द सर्वाइवर (The Survivor)

बेस्ट एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीज

बिल हैदर (बैरी) (Bill Hader)
डॉनाल्ड ग्लोवर (एंटलांटा) (Donald Glover)
निकोलस हॉल्ट (द ग्रेट) (Nicholas Hoult)
स्टीव मार्टिन (ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग) (Steve Martin)
मार्टिन शॉर्ट ओनली (मर्डर्स इन द बिल्डिंग) (Martin Short)
जैसन सुदेकिस (टेड लासो) (Jason Sudeikis)

74वां एमी अवार्ड सेरेमनी 12 सितम्बर 2022 को लॉस एंजेलिस में होगा|