newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Boss 16: सलमान खान पर भारी पड़ा छोटा सा मच्छर! बिग बॉस से कर दिया भाईजान को आउट

बिग बॉस के ताजा सीजन में शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड टीवी पर आता है। शुक्रवार यानी बीती रात इसका जो एपिसोड आया था, उसमें कंटेस्टेंट्स के बीच तमाम हंगामे देखे गए। खुद बिग बॉस ने घर में हालात को ठीक किया। शिव की जगह अर्चना कैप्टेंसी कर रही हैं। अर्चना इससे पहले हर कैप्टन पर सवाल खड़े करती रही हैं।

मुंबई। एक फिल्म में नाना पाटेकर का डायलॉग था- एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है। ये डायलॉग कुछ हद तक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पर सही साबित हो गया है। मच्छर की वजह से सलमान को बिग बॉस के ताजा सीजन से आउट होना पड़ा है। बॉलीवुड के भाईजान के फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। सलमान हमेशा के लिए शो से आउट नहीं हुए हैं। छोटे से मच्छर के काटने की वजह से उनको डेंगू हो गया है। इसी वजह से वो बिग बॉस को फिलहाल कुछ दिन होस्ट नहीं कर पाएंगे। भाईजान के बगैर ही दर्शकों को शो देखना होगा। सलमान के न होने से अभी इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को सौंपी गई है। करण इस मामले में अनुभवी हैं और इसी वजह से बिग बॉस उनको होस्ट करने के लिए कहा गया है।

salman khan

बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान खान की तबीयत गड़बड़ थी। टेस्ट में उनको डेंगू होने का पता चला। इसी वजह से सलमान खान शुक्रवार के शो में भी नजर नहीं आए। फिर शो के प्रोड्यूसर्स ने आपस में बातचीत कर तय किया कि करण जौहर से शो को होस्ट कराया जाए। करण ने इससे पहले बिग बॉस के ओटीटी वाले पहले सीजन को होस्ट भी का था। सलमान खान का जलवा अलग रहता है और वो इस शो को काफी अग्रेसिवली हैंडल करते हैं। जबकि, करण जौहर से सलमान वाला स्तर देखने की उम्मीद नहीं ही की जाती। सलमान के उलट करण काफी सौम्य तरीके से कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हैं।

karan johar in big boss

बिग बॉस के ताजा सीजन में शुक्रवार और शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड टीवी पर आता है। शुक्रवार यानी बीती रात इसका जो एपिसोड आया था, उसमें कंटेस्टेंट्स के बीच तमाम हंगामे देखे गए। खुद बिग बॉस ने घर में हालात को ठीक किया। शिव की जगह अर्चना कैप्टेंसी कर रही हैं। अर्चना इससे पहले हर कैप्टन पर सवाल खड़े करती रही हैं। ऐसे में देखना ये है कि वो खुद इस जिम्मेदारी को किस तरह निभाती हैं।