newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘8 A.M. Metro’: ‘8 A.M. Metro’ का शानदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, दो अजनबियों की कहानी जो दिल छू लेगी आपका

‘8 A.M. Metro’: आपको बता दें कि फिल्म का शानदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘कभी-कभी दो लोग रात को गुजरने वाले जहाजों की तरह होते हैं। जो संयोग से एक-दो बार मिलते हैं और फिर जिंदगी में कभी नहीं मिलते।’ इसके बाद सयामी खेर जो कि इरावती का रोल अदा कर रही है वो अपना नाम बताती है और कहती है कि आप रोज इसी टाइम पर आते है।

नई दिल्ली। हमने आपको बताया ही था कि इस साल कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इन्हीं फिल्मों से एक फिल्म ‘8 A.M. Metro’ हैं। मशहूर गीतकार-शायर और फिल्मकार गुलजार साहब ने 14 अप्रैल को इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था। पोस्टर को देखने के बाद इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साटमेंट और बढ़ गई थी। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए गुलजार साहब ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं। फिल्म  ‘8 A.M. Metro’ 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी आउट कर दिया गया है।

‘8 A.M. Metro’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि फिल्म का शानदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘कभी-कभी दो लोग रात को गुजरने वाले जहाजों की तरह होते हैं। जो संयोग से एक-दो बार मिलते हैं और फिर जिंदगी में कभी नहीं मिलते।’ इसके बाद सयामी खेर जो कि इरावती का रोल अदा कर रही है वो अपना नाम बताती है और कहती है कि आप रोज इसी टाइम पर आते है। इसके बाद गुलशन कहते है हां सेम कंपार्टमेंट सेम सीट, यह सुनते ही सयामी बोलती है अरे वाह मेरी भी टाइमिंग सेम है। कहानी में दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में इतना टूट चुके होते है कि बाद में एक दूसरे में अपना कल देखने लगते है। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब ये दोनों एक दूसरे पर सवाल उठाने लगते है और फिर बाद में इनमें ही दूरियां आने लगती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gulshan Devaiah (@gulshandevaiah78)

गुलशन देवैया और सयामी खेर लीड रोल में देंगे दिखाई

इस फिल्म में गुलशन देवैया और सयामी खेर लीड रोल के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी मेट्रो से शुरू होती है जिसमें दो अजनबी सफर करते-करते एक दूसरे के इतने पास आ जाते है कि उन्हें एक दूसरे से दूर रहना गुजारा नहीं होता है। कहानी में दिखाया गया कि कैसे सुबह 8 बजे दो अजनबी मेट्रो में मिलते है और कहानी को एक नया मोड़ मिलता रहता है। फिल्म की कहानी धीरे-धीरे काफी बेहतरीन होती जाती है।