
नई दिल्ली। कुंडली भाग्य सीरियल जी टीवी का पॉपुलर शो है। सीरियल में प्रीता और करण की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। फैंस दोनों की जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि करण गुलाब का फूल लेकर प्रीता के पास पहुंच जाएगा और उसे मनाने की कोशिश करेगा। बीते एपिसोड में आपने देखा कि करण प्रीता पर गुस्सा करता है और कहता है कि पृथ्वी के साथ तुम भी गलत थी। तुमने जानबूझकर पेपर्स को वहा छोड़ा जिससे पृथ्वी उनको चुरा सके। हालांकि प्रीता करण को समझाने की कोशिश करती है लेकिन गुस्से में करण कुछ भी सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं होता है।
शर्लिन और पृथ्वी की होगी जोरदार बहस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पृथ्वी से मिलने लॉकअप में एक महिला जाती है। पृथ्वी सोचता है कि प्रीता उससे मिलने आई है। लेकिन वो उससे मिलने से इनकार कर देता है। हालांकि शर्लिन उससे मिलने के लिए पहुंची होती है। वहीं बीजी होली का जिक्र करती है और कहती है कि कल के लिए क्या प्लान हैं। सृष्टि कहती है कि महेश को गुंजिया बहुत पसंद है और वो होली के मौके पर गुंजिया जरूर बनाएंगी। वहीं दूसरी तरफ शर्लिन पृथ्वी से गले मिलकर रोती है। पृथ्वी कहता है कि वो अभी मरा नहीं है बल्कि जिंदा है। दोनों में पेपर्स को लेकर लंबी बहस भी होती है।
View this post on Instagram
प्रीता से माफी मांगेगा करण
वहीं दूसरी तरफ प्रीता करण के व्यवहार से परेशान है। तभी करण आता है और प्रीता कहती है कि कुछ कहने के लिए आए हो। करण जवाब देता है कि उसने जो कहा वो उसके लिए माफी मांगने आया, उसने खुलासा किया कि उसे उसके साथ इस तरह बात करने का अधिकार नहीं है। प्रीता मजाक में कहती है कि क्या वो माफी मांगने आया है तो करण कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है। करण प्रीता के लिए पास से एक गुलाब का फूल चुनता है और कहता है कि अच्छी चीजों के साथ हमेशा कुछ कांटे भी होते हैं। आखिर में करण अपने दिल की बात समझाने की कोशिश करता है लेकिन कह नहीं पाता।