newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamshera OTT: यशराज फिल्म को दोहरा झटका, पहले तो शमशेरा हुई सुपर फ्लॉप और अब कोर्ट में इस वजह से लगा दिया 1 करोड़ का जुर्माना

Shamshera OTT: यशराज फ़िल्म्स को दोहरी चोट लगी हैं। फिल्म एक विवाद से जैसे-तैसे निकली थी कि अब दूसरे पचड़े में फंस गई हैं। दरअसल शमशेरा फिल्म के मेकर्स को कोर्ट की तरफ से 1 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है।

नई दिल्ली। यशराज फ़िल्म के बैनर बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा हैं। वहीं अब यशराज फ़िल्म्स को दोहरी चोट लगी हैं। फिल्म एक विवाद से जैसे-तैसे निकली थी कि अब दूसरे पचड़े में फंस गई हैं। दरअसल शमशेरा फिल्म के मेकर्स को कोर्ट की तरफ से 1 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने बतौर लीड स्टार काम किया था। फिल्म कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी।

कोर्ट में जमा करने होंगे 1 करोड़ रुपये

दरअसल रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं की गई थी। अब भले ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की अनुमति मिल गई लेकिन इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स को कोर्ट में  22 अगस्त 2022 तक रजिस्ट्री के रूप में एक करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश भी मिला है। मामले पर न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने सुनवाई की। बता दें कि विक्रमजीत सिंह भुल्लर ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी कृति ‘कबहु ना छाडे खेत’ के कॉपीराइट का उल्लंघन किया है।

 विक्रमजीत सिंह भुल्लर ने दायर की थी याचिका

इसी को लेकर विक्रमजीत सिंह भुल्लर ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 19 अगस्त को फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की प्लानिंग थी। दोनों पक्षों के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए मेकर्स को  22 अगस्त तक एक करोड़ रुपये कोर्ट में जमा करने होंगे। इसके बाद ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं। बता दें कि रणबीर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म एक ऐसे गुंडे की कहानी थी जो अंग्रेजों को लूटकर गरीबों में पैसा बांटता था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ओटीटी पर कुछ कमाल दिखा दें।