newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आमिर खान का रीना दत्ता और किरण राव से 15-15 साल रहा शादी का बंधन, क्या तीसरी बेगम से भी करेंगे ऐसा ही ‘करार’!

Aamir Khan: आमिर खान ने पहली शादी वर्ष 1986 में रीना दत्ता से की थी। रीना दत्ता हिंदू थीं जबकि आमिर मुसलमान इस तरह दोनों के धर्म उनके प्यार के आड़े आने लगे. इस शादी के लिए रीना और आमिर का परिवार कतई मंजूर नहीं था। आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को चुपचाप शादी कर ली।

नई दिल्ली। जब से आमिर खान का अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक हुआ है वो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, डाइवोर्स की पूरी पटकथा को उसने कुछ इस प्रकार रचा कि जिससे उसकी तथाकथित मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाली छवि भी धूमिल न हो और उसे मनचाही पब्लिसिटी भी मिल जाए इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए उसने बड़ी चालाकी से अपनी पीआर एजेंसी का सहारा लिया। आमिर खान ने पहली शादी वर्ष 1986 में रीना दत्ता से की थी। रीना दत्ता हिंदू थीं जबकि आमिर मुसलमान इस तरह दोनों के धर्म उनके प्यार के आड़े आने लगे. इस शादी के लिए रीना और आमिर का परिवार कतई मंजूर नहीं था। आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को चुपचाप शादी कर ली।

Aamir kiran

बाद में जब यह मामला दोनों परिवारों के संज्ञान में आया तो उन्होंने शादी को स्वीकार कर लिया। समय के साथ आमिर खान अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए और रीना ने घर संभालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आमिर सुपरस्टार बन गए, इस बीच आमिर और रीना के 2 बच्चे हुए बेटे का नाम जुनैद खान और बेटी का नाम इरा है। जुनैद अभिनय कर रहे हैं और इरा निर्देशन के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

aamir reena

धीरे धीरे समय बीतने के साथ ही आमिर खान और रीना दत्ता के बीच प्यार कम होने लगा। आमिर खान के चरित्र का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिन रीना दत्ता के साथ उन्होंने परिवारवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी की थी और इतना ही नहीं जिन रीना दत्ता के लिए कभी आमिर ने अपने ख़ून से लव लेटर लिखा था उन रीना दत्ता के साथ दगाबाज़ी करने में आमिर जरा भी नहीं हिचके। आमिर खान के अफेयर के कई किस्से सामने आ रहे थे जिससे रीना नाराज हो गईं। बता दें कि फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान उन्हें किरण राव से प्यार हो गया था। इसके बाद साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया और आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली।

Aamir Khan

किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं और एक काम के सिलसिले में उन्होंने आमिर को कॉल किया था। इस दौरान आमिर और किरण के बीच तकरीबन आधा घंटे बात हुई, बस यहीं से आमिर किरण से इंप्रेस हो गए थे। किरण आमिर से 9 साल छोटी हैं। इसके बाद दोनों ने तकरीबन दो साल तक डेटिंग की और लिव इन में भी रहे। 2005 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद किरण सरोगेसी के जरिए बेटे की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने आजाद राव खान रखा। लेकिन बीते दिनों दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने संयुक्त रूप से तलाक की घोषणा कर दी।

aamir-kiran-azad

आमिर खान की नज़र में रिश्तों-नातों का कितना महत्व है ये इसी से समझा जा सकता है कि पहले उन्होंने 15 साल रिश्ता निभाने के बाद रीना दत्ता से तलाक लिया और फिर दोबारा 15 साल शादी के बंधन में रहने के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह किरण राव से भी तलाक लेने का एलान कर दिया। अब आमिर का नाम दंगल फिल्म में उनकी को स्टार रहीं फातिमा सना शेख से जोड़ा जा रहा है, तो क्या ये मान लिया जाए कि रीना दत्ता और किरण राव के बाद अब फातिमा सना शेख से भी आमिर खान ’15 साल वाला कॉन्ट्रैक्ट’ करने जा रहे हैं ?