newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Kundra: अश्लील फिल्मों के कारोबार में राज कुंद्रा की ‘राजदार’ हैं शिल्पा शेट्टी, खुद भी आईं जांच के दायरे में

Raj Kundra: राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया गया है कि मुंबई उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी है। कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा और सुभाष जाधव ने जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसमें कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए उन्हें छोड़  दिया जाए। इस याचिका पर बाद में सुनवाई होनी बाकी है।

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस कस्टडी में सजा काट रहे राज कुंद्रा को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हुए हैं। वहीं जैसे-जैसे इस केस से जुड़ी कड़ियां खुल रही है, वैसे-वैसे इस केस में कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। वहीं राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में भी क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की है, जहां से कई सबूत भी इकट्ठा किए गए है। इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा रही है। अब इस मामले में एक और खुलासा करते हुए मुंबई पुलिस ने कुंद्रा ने अश्लील फिल्में बनाने के बिजनेस से होने वाली कमाई का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अश्लील फिल्मों का निर्माण करने और उनके ऑनलाइन वितरण से पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच राज कुंद्रा ने कम से कम 1.17 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी मात्र चार महीनों में कुंद्रा ने इस धंधे में करोड़ों की कमाई की है।

raj kundra..

पुलिस ने कहा है कि कुंद्रा की पत्नी यानी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्लीनचिट नहीं दी है। वहीं पुलिस की ओर से जारी की गई रिमांड याचिका में भी कहा गया है कि इस मामले में एक मुल्जिम रायन थापर से पूछताछ की गई जिसमें खुलासा किया गया है कि हॉटशॉट्स एप के जरिए साल 2020 में मात्र चार महीने में 1,17,64,886 रुपये की कमाई की गई है। पुलिस ने कहा कि यह पैसा ‘एप्पल स्टोर’ पर उपलब्ध ऐप के जरिये कमाया गया है, इस मामले में पुलिस ने गूगल से भी जानकारी देने की मांग की है। दावा यह भी किया जा रहा है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले गूगल प्ले पर ऐप के ज्यादा उपभोक्ता थे जिसके बाद उसे हटाया गया था। इसलिए कुंद्रा ने और अधिक पैसे कमाए होंगे।

Shilpa Shetty Kundra And Raj Kundra

बैंक खातों के लेन-देन की होगी जांच

मामले में एक पुलिस अफसर का कहना है कुंद्रा के बैंक खाते और शिल्पा शेट्टी के वियान इंडस्ट्रीज का संयुक्त खाते की भी पड़ताल के दायरे में है। बताया गया हैं इसमे शिल्पा शेट्टी निदेशक थीं। यह कंपनी कथित तौर पर अश्लील फिल्म मामले के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि कुंद्रा के कई ऐसे बैंक खाते हैं जिनमें विदेशों से पैसे जमा किए गए थे।

raj kundra chats3

न्यायिक हिरासत में राज कुंद्रा

बता दें कि राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया गया है कि मुंबई उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी है। कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा और सुभाष जाधव ने जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसमें कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए उन्हें छोड़  दिया जाए। इस याचिका पर बाद में सुनवाई होनी बाकी है।