newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BoycottLaalSinghChaddha: लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट होने पर पहली बार बोले आमिर खान, कहा-‘कुछ लोगों को…

#BoycottLaalSinghChaddha: आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा ही आमिर खान और करीना कपूर की ये फिल्म ट्विटर पर बायकॉट हो रही है। आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के पूराने बयानों की वजह से लोगों का फिल्म को लेकर गुस्सा भड़का हुआ है। फिल्म को लेकर हो रहे बवाल के बीच अब आमिर खान ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती है। इनमें से कई फिल्में ऐसी होती है जो कि पर्दे पर कमाल कर जाती है तो वहीं, कुछ फिल्में मुंह के बल गिर जाती है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने में और सीधे जमीन पर गिरने के पीछे कई चीजों की अहमियत होती है। जैसे कि फिल्म को बनाने के लिए कहानी का दमदार होना जरूरी है वैसे ही किसी फिल्म के हिट होने में उसमें मौजूद कलाकार भी अहम स्थान रखते हैं। बात बॉलीवुड की करें तो यहां कई दमदार एक्टर और एक्ट्रेस है। एक्टरों की बात करें तो सबसे पहले जुबां पर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान का नाम आता है। इनकी फिल्मों को देखने के लिए हमेशा से ही सिनेमाघर खचाखच भरे रहते हैं। हालांकि कई बार इन दिग्गज कलाकारों को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही इस वक्त एक्टर आमिर खान के साथ हो रहा है जिनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से ठीक पहले विवादों में घिर गई है।

LAL SINGH CHADDA

फिल्म बॉयकॉट होने पर आमिर ने तोड़ी चुप्पी

आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा ही आमिर खान और करीना कपूर की ये फिल्म ट्विटर पर बायकॉट हो रही है। आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के पूराने बयानों की वजह से लोगों का फिल्म को लेकर गुस्सा भड़का हुआ है। फिल्म को लेकर हो रहे बवाल के बीच अब आमिर खान ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने मामले पर बोलते हुए कहा, “एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है। एक एक्टर ही नहीं, बल्कि कितने लोगों के इमोशन्स जुड़े होते हैं। फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है।”

इसके आगे आमिर खान ने आगे कहा, “फिल्म रिलीज से पहले इस तरह की चीजें हर्ट करती हैं। पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं मानता हूं कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है लेकिन मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है। मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से। मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें।” खैर अब देखना होगा कि आमिर खान के इस बयान के सामने आने के बाद क्या लोग फिल्म का बायकॉट करना बंद कर देंगे या फिर ये आगे भी जारी रहेगा।