newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amir Khan Birthday: 57 के हुए आमिर खान, जानिए उनका अफगानिस्तान से क्या है नाता?

Amir Khan Birthday: आमिर खान के फिल्मी करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में ही बाल कलाकार के तौर पर हो गई थी। पहली बार वो अपने चाचा नासिर हुसैन की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘यादों की बारात’ में ही नजर आए थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर बॉलीवुड के उन गिने-चुने सुपरस्टार्स और कलाकरों में से एक हैं, जो फिल्मों में नए-नए प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं और वो तब तक कोशिश करते रहते हैं जब तक चीजें सही तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने लायक नहीं हो जातीं, यही कारण है कि बॉलीवुड में उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपको आमिर खान के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में, मशहूर फिल्म निर्माता ‘ताहिर हुसैन’ के घर में हुआ था। आमिर की मां का नाम ‘जीनत हुसैन’ था। उनके भाई का नाम ‘फैजल खान’, बहनों का नाम ‘फरहत’ और ‘निखत खान’ है। उनके चाचा नासिर हुसैन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दिग्गज निर्माता-निर्देशक थे। लगभग पूरा परिवार फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखता था, इसके बावजूद आमिर के पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें, लेकिन आमिर ने उनकी एक नहीं सुनी।

aamir khan - Copy

आमिर खान के फिल्मी करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में ही बाल कलाकार के तौर पर हो गई थी। पहली बार वो अपने चाचा नासिर हुसैन की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘यादों की बारात’ में ही नजर आए थे। आमिर के पिता ने केवल उनका मन रखने के लिए उनसे यह रोल करवाया था। उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनका ये कदम उनके भतीजे को इतनी दूर तक ले आएगा कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े परफेक्शनिस्ट बन जाएंगे। 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मुख्य अभिनेता के तौर पर आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें आमिर ने खूब तारीफें बटोरीं। इसके बाद आमिर खान ‘दिल’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘रंगीला’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘गुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’, ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

Aamir Khan

बता दें, आमिर मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज भी हैं, जिसकी वजह से उनकी जड़ें अफगानिस्तान के ‘हेरात’ शहर में देखी जा सकती हैं। इसके अलावा वो भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ.जाकिर हुसैन के वंशज भी हैं और भारत की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, डॉ.नजमा हेपतुल्लाह के दूसरे भतीजे भी हैं। आमिर नौ बार फिल्मफेयर, चार नेशनल पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। आमिर खान फिल्मों की वजह से तो सुर्खियों में रहे ही, अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी वो अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। आमिर ने अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, उस समय वो 21 साल के थे।

amir khan

दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम ‘जुनैद खान’ और ‘इरा खान’ हैं, लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिससे उनका एक बेटा है जिसका नाम ‘आजाद’ है। साल 2021 में आमिर और किरण ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए तलाक का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब वो पति-पत्नी नहीं हैं। हालांकि माता-पिता और एक परिवार की तरह ही साथ रहेंगे।