newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympic: महिला हॉकी टीम की सफलता से खुश हुए ‘कबीर खान’, कहा- गोल्ड जीतकर आना, मिला ये जवाब

Shahrukh Khan: इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान 2 कोच की बातचीत भी खींच रही हैं। ये चैट किसी और की नहीं बल्कि फिल्‍मी हॉकी कोच कबीर खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और महिला हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) की है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में सोमवार का दिन भारतीयों के लिए खास रहा है। महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना कर इतिहास रच दिया है। इस बड़ी सफलता पर पूरा देश जश्न मना रहा है। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान 2 कोच की बातचीत भी खींच रही हैं। ये चैट किसी और की नहीं बल्कि फिल्‍मी हॉकी कोच कबीर खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और महिला हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) की है।

भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन

शाहरुख खान ने कोच शोर्ड के एक मैसेज का र‍िप्‍लाई किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि गोल्‍ड लेकर ही वापस आना और धनतेरस मनाने की बात भी कही। दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, जिसके बाद सभी को फिल्मी कोच कबीर खान याद आने लगे। दरअसल, शाहरुख ने फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में कबीर खान का किरदार निभाया था। जो मुख्य कोच शोर्ड मारिन पर आधारित था।

एक दिन पहले शोर्ड मारिन ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘मुझे माफ करना परिवार, मैं अब देर से घर लौटूंगा।’ मार‍िन के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने र‍िप्‍लाई करते हुए लिखा-‘हां हां, कोई द‍िक्‍कत नहीं है.. बस आते वक्‍त अपने इस करोड़ों लोगों के परिवार के लिए थोड़ा ‘Gold’ लेते हुए आना, इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को ही है। एक्‍स कोच – कबीर खान की तरफ से…’

शाहरुख खान के इस ट्वीट पर कोच मार‍िन ने भी मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- ‘आपके प्‍यार और साथ के लिए शुक्रिया… हम सबकुछ वाप‍िस लाएंगे, असली कोच की तरफ से..’