newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TheTomorrowWarOnPrime: अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘द टुमारो वॉर’, बाप-बेटी के मजबूत रिश्ते को दर्शाती है

#TheTomorrowWarOnPrime: क्रिस प्रैट (Chris Pratt) स्टारर द टुमॉरो वॉर मूवी (The Tomorrow War) आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है। इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ये एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है।

नई दिल्ली। क्रिस प्रैट (Chris Pratt) स्टारर द टुमॉरो वॉर मूवी (The Tomorrow War) आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है। इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ये एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है। इसमें क्रिस प्रैट लीड रोल में हैं इसके अलावा वो एवेंजर्स सीरीज़ की फ़िल्मों में भी नज़र आए हैं। इस फिल्म को जैच डीन ने लिखा है तो वहीं क्रिस मैके ने निर्देशित किया है।

इस फिल्म में एडविन हॉज, सैम रिचर्डसन, बेट्टी गिलपिन, मैरी लिन राजस्कब और रयान कीरा आर्मस्ट्रांग भी अहम किरदार में हैं। ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की गई है। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में ये फिल्म रिलीज की गई है।

the tomorrow war

द टुमारो वॉर की अवधी प्राइम पर 2 घंटा 18 मिनट है। इस फिल्म में क्रिस प्रैट ने एक समय-यात्री की भूमिका निभाई है जो मानवता को बचाने के लिए लड़ रहा है। दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग वाली फिल्म ‘द टुमारो वॉर’ में क्रिस का निर्देशन भी काफी अच्छा रहा है। उनके बेहतरीन निर्देशन ने पूरी फिल्म में दर्शकों को जोड़ कर रखा। हालांकि इस फिल्म में थोड़ी-थोड़ी फिल्म ‘वॉर ऑफ जेड’ के दृश्यों की याद आती है। लेकिन फिर भी इस फिल्म को इसके विजुअल इफेक्ट्स काफी शानदार बनाते हैं।

फिल्म के कमजोर पार्ट्स कि बात करें तो तो वो है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और एडिटिंग। फिल्म को इंटरनेशनल लेवल देने के लिए इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को सिर्फ वेस्टर्न म्यूजिक पर निर्भर नहीं रहना चाहिए था। इसके अलावा फिल्म कि टाइम ड्यूरेशन इसको कमजोर बनती है। फिल्म 2 घंटे से भी ज्यादा लंबे समय की है। जो ओटीटी रिलीज के हिसाब से काफी ज्यादा है।

आपको बता दें कि रिलीज होने के ठीक एक दिन बाद ही फिल्म पाइरेसी वेबसाइटों का लक्ष्य बन गई है और ऑनलाइन लीक हो गई है। द टुमॉरो वॉर को तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम सहित टोरेंट साइट्स पर लीक कर दिया गया है। फिल्मों का लीक होना फिल्म के मेकर्स के लिए सही नहीं है क्योंकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ता है।