newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: एक्टर सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, पहले जब्त हुई थी कार अब मोगा में दर्ज हुआ मामला

Punjab: 20 फरवरी को अभिनेता सोनू सूद के शहर में घूमने पर भी रोक लगा दी गई थी। एक्टर को घर बैठने का आदेश दिया गया था। सोनू सूद पर ये बंदिश उनकी बहन को लेकर ही लगाई गई थी। खैर अब देखना होगा कि अब आगे इस मामले में और क्या-क्या देखने को मिलेग।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्टिंग के साथ ही अपनी दरियादिली को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कोरोना काल में जिस तरह से एक्टर ने लोगों की मद्द की वो किसी से छिपी नहीं है। हर दिन सोशम मीडिया पर एक्टर की दरियादिली की खबरें छाईं रहती थी। आज भी जब एक्टर से कोई मदद की गुहार लगाता है तो एक्टर बिना समय गवाए आगे आते हैं। हाल ही में एक्टर की बहन मालविका सूद देश की सबसे पुरानी पार्टी काग्रेस में शामिल हुई है। जिसके बाद से ही वो बहन मालविका सूद के विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं। सोनू सूद के यहां रहने के चलते बाकि राजनीतिक पार्टियों के लोग उनपर नजर बनाए हुए हैं ताकि वो किसी तरह से वोटरों को लुभाकर अपनी बहन के हक में मतदान न करवा सकें।


इस बीच अब सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ पंजाब के मोगा में मामला दर्ज हो गया है। सोनू सूद पर आचार संहिता के उल्लंघन करने और मतदान केंद्रों पर जाकर वोटरों को बहन के हक में रिझाने का आरोप है। इसी कारण उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है। बता दें, फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद के विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों (Shiromani Akali Dal supporters) ने इसकी शिकायत की थी। बाद में शिकायत पर कार्रवाई कर हुए चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया था।


इतना ही नहीं इससे पहले 20 फरवरी को अभिनेता सोनू सूद के शहर में घूमने पर भी रोक लगा दी गई थी। एक्टर को घर बैठने का आदेश दिया गया था। सोनू सूद पर ये बंदिश उनकी बहन को लेकर ही लगाई गई थी। खैर अब देखना होगा कि अब आगे इस मामले में और क्या-क्या देखने को मिलेग।