newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tabassum Govil: हमेशा के लिए अलविदा कह गईं एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन, फैंस के बीच शोक की लहर

Tabassum Govil: ध्यान रहे कि इससे पहले जब एक्ट्रेस के निधन को लेकर अफवाह उड़ी थी तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर कहा था कि वो पूरी तरह से दुरूस्त हैं, लेकिन किसी को भी अफवाह फैलाने की दरकार नहीं है। इसके साथ ही मैं दुआ करती हूं कि आप सभी लोग  अपने घरों में कैद रहे, लेकिन खबर एक सच है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है।  उनके प्रशंसक एक्ट्रेस के यूं चले जाने से शोक संतत्प हैं।

नई दिल्ली। अभिनेत्री तबस्सुम गोविल 78 साल की उम्र में हम सभी को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चलीं गईं। शुक्रवार शाम को कार्डिक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस खबर से उनके प्रशंसक भी दुखी हैं। उनके बेटे होशांग ने मीडिया से बात करने के क्रम में कहा कि बीते शुक्रवार को ही उनकी मां का कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से खबर सार्वजनिक नहीं की गई थी। बता दें कि इससे पहले भी साल 2021 में उनके निधन की खबर प्रकाश में आई थी। लेकिन यह खबर मात्र अफवाह थी, लेकिन अफसोस इस बार खबर अफवाह नहीं है, बल्कि पूरी तरह से सच है और यह एक ऐसा सच है, जिसने एक्ट्रेस के लाखों चाहने वालों को दुखी कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ध्यान रहे कि इससे पहले जब तबस्सुम के निधन को लेकर अफवाह उड़ी थी, तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर कहा था कि वो पूरी तरह से दुरूस्त हैं, लेकिन किसी को भी अफवाह फैलाने की दरकार नहीं है। इसके साथ ही मैं दुआ करती हूं कि आप सभी लोग  अपने घरों में कैद रहे, लेकिन इस यह खबर एक सच है। जिससे उनके प्रशंसक शोक संतत्प हैं।

Actress Tabassum Recovers From Corona Positive ...

वहीं , अगर तबस्सुम के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1947  में फिल्म नरगिस से अपने करियर का पदार्पण किया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी अप्रतिम पहचान विकसित की थी। जिसका हर कोई मुरीद था। इस बाद उन्हें मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन और दीदार में देखा गया। लता मंगेशकर के गाए गाने ‘बचपन के दिन भुला ना देना’ बेबी तबस्सुम पर ही फिल्माया गया था। इसके अलावा उन्होंने  उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया। ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला था।