newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nora Fatehi: ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में आज नोरा फतेही को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, जैकलीन से पूछताछ में खूब हुआ ड्रामा

ये मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर के उस मामले से जुड़ा है, जिसमें उसने तिहाड़ जेल में कैद के दौरान 200 करोड़ रुपए की ठगी या यूं कहें कि जबरन वसूली की। जैकलीन और नोरा फतेही पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से महंगे गिफ्ट लिए। सुकेश पर कठोर मकोका के मामले में केस दर्ज है।

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज एक्टर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया है। नोरा फतेही को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने सुबह 11 बजे बुलाया है। नोरा से 2 सितंबर को भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी। इससे पहले ईओडब्ल्यू ने कल यानी बुधवार को एक्टर जैकलीन फर्नांडिस से करीब 8 घंटे तक सुकेश से उनके रिश्ते और गिफ्ट लेने के मामले में सवाल पूछे थे। इनमें से कई सवाल के जवाब तो जैकलीन दे नहीं सकीं, उल्टे एक और आरोपी पिंकी ईरानी से उनकी जमकर बहस भी हो गई। सूत्रों की मानें तो कुल मिलाकर जैकलीन और पिंकी के बीच ईओडब्ल्यू के दफ्तर में जमकर ड्रामा भी देखने को मिला।

Jacqueline Fernandes

ईओडब्ल्यू के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी। दोनों में इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई। जैकलीन और पिंकी एक-दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाती रहीं। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने अफसरों से कहा कि पिंकी झूठ बोल रही है और सुकेश के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। वहीं, पिंकी लगातार कह रही थी कि सुकेश की ठगी के मामले में जैकलीन को सबकुछ पता था। सूत्रों के अनुसार जैकलीन और पिंकी ईरानी इतने तैश में आ गईं कि दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे। अफसरों को दोनों में बीच-बचाव करवाना पड़ा।

sukesh chandrashekhar

ये मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर के उस मामले से जुड़ा है, जिसमें उसने तिहाड़ जेल में कैद के दौरान 200 करोड़ रुपए की ठगी या यूं कहें कि जबरन वसूली की। जैकलीन और नोरा फतेही पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से महंगे गिफ्ट लिए। सुकेश पर कठोर मकोका के मामले में केस दर्ज है। ऐसे में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा रही है। जैकलीन से इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED भी पूछताछ कर चुका है। सुकेश और जैकलीन के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद पुलिस और ईडी ने उनको तलब किया था।