newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lock Upp: टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ शर्मा पर फूटा पायल रोहतगी का गुस्सा, बोलीं- मैं तुम्हारी चड्डियां…

Lock Upp: हालिया एपिसोड में ऑरेन्ज ब्लॉक की लीडर पायल रोहतगी और उनके टीममेट सिद्धार्थ शर्मा के बीच गुस्सा देखने को मिला। दोनों के बीच गुबानी जंग इस कदम चली की पायल ने सिद्धार्थ को उनकी चड्डी तक के लिए सुना दिया। जिससे बाद सिद्धार्थ भी पायल को उसी आवाज में जवाब देते दिखे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के टीवी शो ‘लॉकअप’ में आए दिन नए खुलासे और हंगामें देखने को मिलते रहते हैं। हालिया एपिसोड में ऑरेन्ज ब्लॉक की लीडर पायल रोहतगी और उनके टीममेट सिद्धार्थ शर्मा के बीच गुस्सा देखने को मिला। दोनों के बीच गुबानी जंग इस कदम चली की पायल ने सिद्धार्थ को उनकी चड्डी तक के लिए सुना दिया। जिससे बाद सिद्धार्थ भी पायल को उसी आवाज में जवाब देते दिखे। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ऑरेन्ज टीम ने ब्लू टीम के लिए पिसी हल्दी, धनिया और चिली फ्लेक्स बनाने का टास्क किया था लेकिन इसमें पायल रोहतगी की टीम को हार मिली। टीम की हार के बाद पायल का गुस्सा देखने को मिला। पायरल ने टास्क में मिली हार के लिए सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वो टास्ट के दौरान कमजोर पड़ गया था यही कारण था कि टीम को नुकसार झेलना पड़ा।

पायल रोहगती ने सिड को लगाई लताड़

पायल रोहतगी ने कहा, ‘तुम बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और 2 बार मास्क बदलने के लिए गए, इसी बीच उन्होंने अपना टास्क ज्यादा तेजी से किया और हम हार गए।’ सिद्धार्थ ने इस बात से इनकार करते हुए कहा, ‘जिस तरह के इंस्ट्रक्शन मुझे दिए जा रहे थे उससे मुझे दिक्कत हो रही थी। तुम बहुत इरिटेशन के साथ बात करती हो और मुझे उससे दिक्कत होती है।’ जिसपर जवाब देते हुए पायल ने कहा, ‘तो फिर मुझे टास्क के बीच में किस तरह से बात करनी चाहिए? क्या मैं आपको सिद्धार्थ जी कहकर पुकारूं? क्या मैंने आपको गाली दी थी? मैंने कहा- नोना आउट। और किस तरह से मैं तुम्हें समझाती कि हम शायद डिसक्वालिफाई हो सकते हैं। मैं दिन भर तुम्हारी चड्डियां भी उठाती हूं, धोती भी हूं। मैं दिन भर तुम्हारा सारा काम करती हूं, और टास्क के दौरान अगर मैं तुम्हें ‘आउट’ कह दूं तो तुम्हें बुरा लग रहा है?’।

सिद्धार्थ शर्मा ने दिया करारा जवाब

जब पायल ने कहा कि मैंने तुम्हें बाथरूम वाले मामले में शिवम के साथ मिलकर सेफ किया। ये बिना ये जाने कि गलती किसकी थी?। इसपर सिद्धार्थ ने पायल को जवाब देते हुए कहा, ‘क्या मैंने आपसे ऐसा करने को कहा? मैंने तो आपसे कहा भी कि ऐसा मत कीजिए और मुझे किसी किस्म के प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है। मैं खुद अपनी हिफाजत कर सकता हूं। दिक्कत ये है कि आप ये सब बातें समझती ही नहीं हैं।’