newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

72 Hoorain: फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को रिजेक्ट करने वाली खबर पर CBFC ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट

72 Hoorain: खबरों की मानें तो फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन अब सीबीएफसी ने बताया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने लिखा भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि ‘72 हूरें’ नामक एक फिल्म और उसके ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने प्रमाणन देने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली। आजकल फिल्मों का बॉयकॉट तो मानों ट्रेंड में आ गया है। शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों को बैन करने की मांग कर चुके हैं। हालांकि, इन सब के बाद भी इन फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया। वहीं इन फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका बॉयकॉट किया गया, तो वो अर्श से फर्श पर आ गईं। उनमें से एक बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इस फिल्म का लोगों ने जमकर विरोध किया था और जिसकी वजह से यह फ्लॉप भी हो गई थी। अब बात करें फिल्म ‘72 हूरें’ की जिसका लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं, खबर यह भी थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन अब इस पर सीबीएफसी ने अपनी टिप्पणी रखी है। आइए, आपको बताते हैं कि इसको लेकर क्या कुछ कहा गया?

सीबीएफसी ने फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया

दरअसल, खबरों की मानें तो फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन अब सीबीएफसी ने बताया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने लिखा भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि ‘72 हूरें’ नामक एक फिल्म और उसके ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने प्रमाणन देने से इनकार कर दिया है। रिपोर्टों के विपरीत, सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म को ‘ए’ प्रमाणन दिया गया था। अब, ट्रेलर तय प्रक्रिया के तहत है। आवेदक को सूचना के तहत अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था और उसके प्राप्त होने पर, संशोधनों के अधीन प्रमाणन प्रदान किया गया था। संशोधनों के बारे में सूचित करने वाला एक कारण बताओ नोटिस 27-6-2023 को आवेदक/फिल्म निर्माता को जारी किया गया था और यह आवेदक की प्रतिक्रिया/अनुपालन के लिए लंबित है।

सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन और डॉयलॉग को किया कट

आपको बता दें कि संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को जहां कुछ लोगों ने पसंद किया तो वहीं कुछ लोगों ने इसको नापसंद भी किया। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अब तक कई लोग इस पर टिप्पणी कर चुके है। अशोक पंडित ने बताया था कि इस फिल्म के कुछ सीन्स को सेंसर बोर्ड ने कट करने को बोला था। साथ ही इसके कुछ डॉयलॉग्स भी चेंज करने को बोला गया था जो कि किया भी गया इसके बाद ही इनकी फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है।