newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

R Madhavan: नेशनल अवार्ड जीतने के बाद अब FTII President बने आर माधवन, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

R Madhavan: माधवन को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ( FTII) के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

नई दिल्ली। इंडस्ट्री के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक आर. माधवन FTII के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। माधवन को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ( FTII) के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर माधवन को बधाई देते हुए लिखा कि- ‘आर माधवन जी को FTII के प्रेसिडेंट और Chairman of the governing council बनने के लिए ढेर सारी बधाईयां। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी नॉलेज और एथिक्स इस इंस्टीट्यूट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगी। हाइयर लेवल तक इसमें बदलाव देखने को मिलेगा मेरी विशेज हमेशा आपके साथ हैं।’

अनुरग ठाकुर के इस ट्वीट पर एक्टर आर. माधवन ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और लिखा- ‘आपने जो कुछ भी कहा है वो पढ़ कर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा और आपकी एक्सपेक्टेशन पर खड़े उतरने की भी पूरी कोशिश करूंगा।’

अभी हाल ही में आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: : द नांबी इफेक्ट’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। ये फिल्म एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी। माधवन ने बताया था कि ये फिल्म बनाना उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनती थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर. माधवन जल्दी ही अपनी फिल्म ‘टेस्ट’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शशिकांत कर रहे हैं। ये फिल्म क्रिकेट के पृष्टभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में आर. माधवन लीड रोल में नजर आएंगे।