newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Poacher OTT Release In Hindi: शोर-शराबे और प्रमोशन के बिना इस दिन रिलीज हो रही आलिया भट्ट की मच अवेटेड वेब सीरीज Poacher

Poacher OTT Release In Hindi: इस वेब सीरीज में निमिषा सजयन (Nimisha Sajyan), रोशन मैथ्यू (Roshan mathue), दिब्येंदु भट्टाचार्य (Divendu Bhattacharya), अंकित माधव (Ankit Madhav), कानी कुसरुति (Kani Kussruti), सूरज पॉप्स (Suraj Pops), रंजीता मेनन (Ranjita Menan), विनोद शेरावत (Vinod Sherawat) और स्नूप दिनेश (Swanup Dinesh) जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। बता दें कि बॉलीवुड की ”रानी” आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वेब सीरीज की निर्माता हैं।

नई दिल्ली। बिना किसी शोर-शराबे के, बिना किसी प्रमोशन के कल यानी कि 23 फरवरी को साल 2024 में प्राइम वीडियो की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी सीरीज Poacher रिलीज़ हो रही है। इस वेब सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अंकित माधव, कानी कुसरुति, सूरज पॉप्स, रंजीता मेनन, विनोद शेरावत और स्नूप दिनेश जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। बता दें कि बॉलीवुड की ”रानी” आलिया भट्ट इस वेब सीरीज की निर्माता हैं। तो चलिए बताते हैं इस सीरीज से जुड़ी कुछ और खास बातें…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

क्या है ‘पोचर’ की कहानी

आलिया भट्ट द्वारा निर्मित वेब सीरीज ‘पोचर’ सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज है। इस सीरीज के ट्रेलर के मुताबिक, 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की लगातार हो रही निर्मम हत्या की कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मिनिस्टर इस मामले पर जांच बिठाते हैं। जांच में पता चलता है कि ये काम हाथी के दांतों का अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का है। जिसके बाद पुलिस वाले इस गिरोह को पकड़ने में जी-जान लगा देते हैं। अब ये तो सीरीज देखने बाद ही पता चलेगा कि पुलिस इस गिरोह को पकड़ पाती है या नहीं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया हैं सीरीज का हिस्सा

बता दें कि आलिया भट्ट अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ के जरिए बतौर एग्जीक्यूटिव इस सीरीज का हिस्सा हैं। आलिया ने खुद ये जानकारी साझा की थी। आलिया ने कहा था कि- ‘इस सीरीज का हिस्सा बनना मेरे और मेरे प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन’ की पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है। रिची की ये सीरीज एक अहम मुद्दे पर है जिसकी कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है।’ बता दें कि ये इनवेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा सीरीज पोचर 23 फरवरी, 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने को तैयार है।