newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan: मुंबई में फिर खरीदा अमिताभ बच्चन ने 12000Sqft का घर, ये रहा प्रॉपर्टी से जुड़ा पूरा हिसाब

Amitabh Bachchan: एक्टिंग के मामले में दमदार माने जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन कमाई के मामले में भी कम नहीं है। बीते साल ही 2021 में एक्टर ने 31 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। तो वहीं, अब एक्टर ने मुंबई के पॉश इलाके में एक पूरा फ्लोर खरीद लिया है।

नई दिल्ली। दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से भी जाने जाते हैं। 79 साल के हो चुके एक्टर को लोगों का कितना प्यार मिलता है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस बढ़ती उम्र में भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हाल ही में एक्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। इसके अलावा कुछ समय पहले ही खुद एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘ऊंचाई’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया। इसके अलावा भी दिग्गज एक्टर के पास एक नहीं बल्कि 5 से ज्यादा फिल्मों का ऑफर है। एक्टिंग के मामले में दमदार माने जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन कमाई के मामले में भी कम नहीं है। बीते साल ही 2021 में एक्टर ने 31 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। तो वहीं, अब एक्टर ने मुंबई के पॉश इलाके में एक पूरा फ्लोर खरीद लिया है।

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की Parthenon बिल्डिंग की 31वीं फ्लोर आलीशान घर खरीदा है। ये 12 हजार स्क्वेयर फीट है। हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस फ्लैट को रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश के लिए खरीदा है। अभी तक इस फ्लोर की कीमत और डील कितने में फाइनल हुई इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Amitabh Bachchan.

2021 में 31 करोड़ का बंगला, 2013 में भी खरीदी थी प्रॉपर्टी

वर्तमान में दिग्गज एक्टर जलसा बंगले में रह रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास प्रतिक्षा नाम का एक बंगला भी है। बीते साल 2021 में एक्टर अपने 31 करोड़ के एक घर को लेकर चर्चा में थे। हालांकि ये घर 2020 में ही खरीद लिया था लेकिन इसकी रजिस्ट्री एक्टर ने 2021 में करवाई। इस घर के लिए अमिताभ बच्चन ने 62 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास अरबों की चल-अचल संपत्ति है। इससे पहले साल 2013 में भी एक्टर ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन ने जुहू में अपने बंगले ‘जलसा’ के पीछे स्थित एक और बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Amitabh Bachchan

एक्टर के पास लगी है फिल्मों की लाइनें

अमिताभ बच्चन करीब पांच दशकों से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का परचम लहरा रहे हैं। न सिर्फ फिल्में बल्कि ब्रांड्स, एंडोर्समेंट्स और अन्य चीजों से भी एक्टर की करोड़ों की कमाई होती है। इसके अलावा कई सालों से वो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ भी होस्ट कर रहे हैं। बात उनकी आने वाली फिल्मों की करें तो एक्टर के पास अभी 7 फिल्में हैं जिनमें ‘गणपत’, ‘ऊंचाई’, ‘घूमर’, Project K, ‘बटरफ्लाई’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ और ‘गुडबाय’ शामिल हैं।