newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमिताभ बच्चन ने जेएनयू हमले पर किया सांकेतिक ट्वीट

रविवार को जेएनयू परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की।

मुंबई। रविवार को जेएनयू परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे।

अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कई मासूम छात्र घायल हो गए हैं। इस बड़ी घटना पर लगातार बॅालीवुड स्टार्स रिएक्शन दे रहे हैं।


वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित जेएनयू में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर सांकेतिक ट्वीट किया है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अमिताभ ने ट्वीटर पर देर रात ‘हाथ जोड़ने वाली’ इमोजी ट्वीट की।

amitabh

उनके ट्वीट को 454 बार रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं उसे 8.5 हजार लाइक्स मिले हैं। बिग बी का यह ट्वीट तब का है, जब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हमला किया। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट करने को कहा।