newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ananya Pandey: ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रहीं अनन्या पांडे, अब पिता चंकी पांडे ने बेटी को लेकर कह दी ये बात

Ananya Pandey: हाल ही में अनन्या पांडे निर्माता अपूर्व मेहता के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की कोर्सेट बॉडीसूट के साथ ब्लैक थाई-हाई स्लिट शीयर में नजर आईं थी। जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ग्लैमर भरी दुनियां में जाना हर किसी का सपना होता है लेकिन कहते हैं न किसी भी मुकाम को हासिल करना हो तो आपको उसके लिए मेहनत जरूर करनी पड़ती है। कई बार देखा जाता है कि लोगों को सिने जगत में नाम कमाने के लिए सालों का वक्त लग जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली। बहुत कम समय में लोगों के लिए दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेसों में अनन्या पांडे का नाम भी शामिल है। अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं जिनमें एक्ट्रेस का ग्लेमरस अंदाज देखने को मिलता है।

हाल ही में अनन्या पांडे निर्माता अपूर्व मेहता के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की कोर्सेट बॉडीसूट के साथ ब्लैक थाई-हाई स्लिट शीयर में नजर आईं थी। जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया। बीते कुछ दिनों से इस ड्रेस को लेकर अनन्या काफी ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं ऐसे में अब पिता चंकी पांडे ने सामने आते हुए मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

चंकी पांडे ने कहा, ‘एक पैरेंट्स के तौर पर उसे हमने कभी ये नहीं बताया कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। अपनी दोनों बेटियों को काफी अच्छे से पाला है हमने और वो बहुत ज्यादा समझदार भी हैं’। चंकी पांडे ने आगे कहा कि उनकी बेटी जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है, वहां उनका ग्लैमरस दिखना बहुत जरूरी है। चंकी पांडे ने कहा कि मैं अपनी लड़कियों के बारे में एक बात जो जानता हूं वो है उनके अंदर मौजूद एक मासूमियत। एक्टर ने आगे कहा कि आप जो भी पहन लो उस पर हंसना काफी आसान होता है। ऐसे में बातों को हमें तारीफ के तौर पर लेना चाहिए। उनके पिता को अगर कपड़ों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, तो मुझे नहीं लगता किसी को भी बुरा लगना चाहिए।