newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Shyam: अनुपम श्याम से इलाज का वादा कर मुकरे आमिर खान, नहीं उठाया फोन, भाई ने किया खुलासा

Anupam Shyam: डायलिसिस सेंटर के लिए अनुपम श्याम ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से बातचीती की थी। जहां उन्होंने आमिर खान से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी। इस दौरान आमिर खान ने अपनी ओर से हां भी कर दिया था।

नई दिल्ली। बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डायलॉग के सहारे फेमस हुए अनुपम श्याम ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह काफी समय से गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे, जिसके चलते रविवार उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। यहं दुखद बात यह है कि बीमारी के साथ-साथ अनुपम श्याम आर्थिक तंगी से भी जुझ रहे थे। कोरोना की वजह कई कलाकारों पर आर्थिक संकट आया जिनमें अनुपम श्याम भी शामिल थे। वहीं बीमारी की वजह से अनुपम श्याम की मौत हो गई।

aamir-khan 2

अनुराग श्याम ने किया खुलासा

वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने बताया डायलिसिस सेंटर के लिए अनुपम श्याम ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से बातचीती की थी। जहां उन्होंने आमिर खान से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी। इस दौरान आमिर खान ने अपनी ओर से हां भी कर दिया था। लेकिन बाद में जब आमिर खान के पास फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह बताया गया है कि आमिर खान से बात करने के लिए अनुपम श्याम ने कई बार कॉल भी किया, लेकिन आमिर की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया। आखिर आमिर खान ने ऐसा क्यों किया इस बात की अभी तक कोई की जानकारी सामने नहीं आई है।

योगी आदित्यनाथ ने की मदद

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए हाथ बढ़ाया था। इसके आगे उन्होंने आगे बताया कि अनुपम की हालत बहुत खराब थी और उन्हें पांच दिन पहले ही अस्पताल ले जाया गया था। वहीं बताया गया है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने ज्यादा पानी पी लिया। जिस वजह से उनके लंग्स में भी पानी भर गया और सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। हालांकि उन्हें पहले ऑक्सीजन लगाया गया लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी फिर डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। जिसके बाद उनकी हालात में सुधार आया और डॉक्टर ने उन्हे वेंटिलेटर से हटा दिया। ऐसा करने से उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया और इसका असर उनके ऑर्गन सेल्स पर पड़ा। जिसके बाद उन्हे फेल्योर के कारण अटैक आ गया। अनुराग श्याम का यह भी कहना है कि उनके भाई को एक और सदमा लगा था क्योंकि उन्हें पता चल गया था शो बंद होने वाला है।