newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्या NCB की छापेमारी से पहले ही निशाने पर आ गए थे आर्यन? केपी गोसावी और प्रभाकर सेल के व्हाट्सएप चैट से हुआ ये खुलासा

WhatsApp chat :खबर है कि अभी एक ऐसा ही खुलासा इस केस से संबंधित वाट्सएप चैट को लेकर हुआ है, जिसने इस पूरे केस की दशा व दिशा बदल दी है और इसमें फंसते हुए नजर आ रहे हैं एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े।

नई दिल्ली। दशकों से हिंदी फिल्मों के सहारे अपने प्रशंसकों का मन मोह लेने वाले भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान की असल जिंदगी की कहानी भी किसी हिंदी फिल्म की तरह हो जाएगी, यह किसी ने भी नहीं सोचा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में ऐसे पड़ाव आएंगे जो उनकी पूरी जिंदगी की दशा व दिशा बदलने का काम करेंगे। आर्यन खान केस में भी अभी कुछ ऐसा ही हो रहा है। हर रोज ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो कि इस पूरे केस की दशा व दिशा बदलने का काम कर रहे हैं। खबर है कि अभी एक ऐसा ही खुलासा इस केस से संबंधित वाट्सएप चैट को लेकर हुआ है, जिसने इस पूरे केस की दशा व दिशा बदल दी है और इसमें फंसते हुए नजर आ रहे हैं एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े। आइए, विस्तार से जानते हैं कि इस व्हाट्सएप चैट के बारे में। इस व्हाट्सएप चैट में दो अहम किरदार सामने आए हैं, जिनमे से एक नाम केपी गोसावी और दूसरा प्रभावकर सेल है। ये दोनों ही शख्स इस पूरे केस की धुरी माने जा रहे हैं। इन दोनों की व्हाट्सएप के जरिए हुई बातचीत का खुलासा हुआ है। इन दोनों ने आर्यन खान केस से संबंधित किन मसलों व पक्षों पर वार्ता की है। यह हम सब कुछ आगे आपको विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आइए ये जान लेते हैं कि आखिर प्रभाकर सेल और केपी गोसावी कौन हैं।

aryan khan

 कौन है केपी गोसावी और प्रभाकर सेल?

तो बीते दिनों आपने सोशल मीडिया की दुनिया आपने एक वीडियो वायरल होते हुए जरूर देखा होगा, जिसमें एक शख्स आपको आर्यन खान का हाथ पकड़ते हुए ले जाता हुआ दिखा होगा। इसके अलावा यही शख्स आर्यन के साथ सेल्फी लेता हुआ भी नजर आया था। पहले तो यह बताया गया था कि ये एनसीबी अधिकारी है, लेकिन जब इसकी गहन जांच हुई, तो पता चला कि वह एनसीबी का अधिकारी नहीं, बल्कि प्राइवेट डिटेक्टिव है। वहीं, अगर प्रभाकर सेल की बात करें, तो ये केपी गोसावी का ड्राइवर रहा है, तो इन्हीं दोनों के बीच आर्यन खान से संबंधिक वाट्सएप चैट का खुलासा हुआ है, जिसने अब इस पूरे केस की सूरत ही बदल चुकी है। आइए, आगे इस पूरे मसले को विस्तार से जानते हैं।

यहां देखिए प्रभाकर सेल और केपी गोसावी के बीच हुई वाट्सएप चैट..!

केपी गोसावी प्रभाकर सैल से- हां जी अली चले जाओ और वो काम पूरा करो, जो मैंने तुम्हें बताया था. वहां से घर वापस आ जाना.

प्रभाकर सैल– जी सर.

केपी गोसावी- बाहर से ताला बंद कर देना और चाबी को खिड़की से हॉल में फेंक देना.

प्रभाकर सैल- ठीक है.

केपी गोसावी- जल्दी जाओ और जल्दी वापस आओ.

इस वाट्सएप चैट से साफ जाहिर होता है कि एनसीबी की छापेमारी से पहले दोनों के बीच आर्यन केस को लेकर बड़ा प्लान बन चुका था। जिसको ध्यान में रखते हुए केपी  गोसावी ने प्रभाकर सेल को बहुत कुछ धरातल पर उतारने को कहा था। इस बीच प्रभाकर सेल ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान एक एफीडेविट भी सौंपा है, जिसमें इस केस से संबंधित कई अहम खुलासे हो रहे हैं। एफिडेविट के मुताबिक,  गोसावी ने प्रभाकर हाजी अली जाकर रूपए से भरे दो बैग लाने के लिए कहा था, जिसके बाद वो सफेद रंग की कार से वहां से रूखसत हो गया। इन दोनों बैगों को मिलाकर 50 रूपए होने की बात कही जा रही है।aaryan khan

एफिडेविट के मुताबिक, केपी गोसावी ने ड्रग्स पार्टी में शामिल 10 स्टारकिड्स को भी चिन्हित कर लिया था, जिनसे वसूली करने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी थी, लेकिन जरूरत थी उसे बस धरातल पर उतारने की। बताया जा रहा है कि प्रभाकर ने ऐसे 10 लोगों की सूची भी केपी गोसावी को भेजा था। इस वाट्सएप चैट से यह साफ जाहिर होता है कि इन दोनों ने आर्यन खान केस से कुछ बड़ा प्लान करने जा रहे थे। फिलहाल अब इस पूरे मसले की जांच की जा रही है। देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है।