newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वेबसीरीज इंडस्ट्री की ‘भेड़चाल’ को बंदिश बैंडिट्स ने तोड़ा, जानें आखिर किस फॉर्मूले से बनी ये सबसे अलग?

पिछले दो-तीन साल में भारत में वेबसीरीज का चलन (Webseries Trend in India) बढ़ा है। मसाला मूवी और स्टारडम की ढाई घंटे की फिल्म (Movie) देखने वाली हिन्दी ऑडियंस के लिए ये सब नया था, यही कारण है कि वेब सीरीज का चलन बढ़ता गया और ये इंडस्ट्री हिट हो गई। लेकिन अब हर कोई एक जैसा कंटेंट बनाये जा रहा है। ऐसे में अमेजन प्राइम (Amazon prime) पर हाल ही में आई वेबसीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ (Bandish Bandits) ने इस भेड़चाल के फॉर्मूले को तोड़ दिया।

नई दिल्ली। पिछले दो-तीन साल में भारत में वेबसीरीज का चलन (Webseries Trend in India) बढ़ा है। हाल ही में हुए लॉकडाउन ने इसे और बढ़ावा दिया है। इसी बढ़ावे के बीच नेटफ्लिक्स ने एंट्री ली थी और सेक्रेड गेम्स ने हर किसी को हैरान कर दिया था। मसाला मूवी और स्टारडम की ढाई घंटे की फिल्म देखने वाली हिन्दी ऑडियंस के लिए ये सब नया था, यही कारण है कि वेब सीरीज का चलन बढ़ता गया और ये इंडस्ट्री हिट हो गई। देश में जबसे वेबसीरीज का चलन शुरू हुआ है तब से तब से एक भेड़चाल सामने नजर आ रही है। हर कोई एक जैसा कंटेंट बनाये जा रहा है।

लेकिन अमेजन प्राइम पर हाल ही में आई वेबसीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ ने इस भेड़चाल के फॉर्मूले को तोड़ दिया। अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बंदिश बैंडिट्स ने ही किया। सबसे ज्यादा हिट सेक्रेड गेम्स रही। इनके बाद जो वेबसीरीज सबसे अधिक हिट रही हैं उनमें मिर्जापुर, फॉर मोर शॉट्स, पाताल लोक, अनदेखी, असुर जैसी वेबसीरीज हैं। हर सीरीज में कॉमन ये है कि ये या तो क्राइम बेस्ड हैं या फिर इनमें सेक्स, गालियों की भरमार है। इसी फॉर्मूले को कई अन्य डिजिटल चैनल ने भी आगे बढ़ाया और अल्ट बालाजी जैसी मोबाइल इन्हीं के सहारे चल रही है।

Bandish Bandits

अब इन सबके बीच बंदिश बैंडिट्स की बात करें तो अमेजन प्राइम पर आई हुई ये एक सीरीज है, जो पूरी तरह से म्यूजिक पर बेस्ड है। इसमें शास्त्रीय संगीत का कलेवर है और कुछ नए किस्म के गानों का मिक्सचर भी है। राजस्थान में पूरा सेट है और उसी के एक संगीत घराने की कहानी है। इस पूरी संगीत में सिर्फ संगीत ही संगीत है, वो भी क्लासिकल जो आजकल किसी प्राइम सिनेमा में काफी कम देखने को मिलता है।

BandishBandits

लीड किरदार की बात करें तो इसमें नए एक्टर हैं तो नसीरुद्दीन शाह, राजेश तलंग, अतुल कुलकुर्णी, शीबा चड्ढा जैसे ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपनी अदाकारी से दिल जीत लें। खास बात ये रही कि हर कोई अपने किरदार में जचा है और डायरेक्टर आनंद तिवारी ने अपनी बात सही तरीके से दर्शकों के सामने रखी है। इसी के साथ इस सीरीज ने खुद को इतना दमदार बनाया है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ वेबसीरीज देख सकता है। वरना अभी तक वेबसीरीज को यूथ का ही कंटेंट माना जाता था, क्योंकि पता नहीं कब गाली या सेक्स सीन की एंट्री हो जाए। ऐसे में बंदिश बैंडिट्स एक नई बात ये भी सामने लाती है।