newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: लगातार टल रही आर्यन खान की जमानत, जानिए कहां अटका है मामला

Aryan Khan Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत बार-बार टल रही है। कोर्ट में एनसीबी और आर्यन के वकील ने जमानत को लेकर अपनी-अपनी दलीलें पेश की है। बीते दिन इस मामले पर शाम करीब पौने 6 बजे तक सुनवाई चलती रही।

नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत बार-बार टल रही है। कोर्ट में एनसीबी और आर्यन के वकील ने जमानत को लेकर अपनी-अपनी दलीलें पेश की है। बीते दिन इस मामले पर शाम करीब पौने 6 बजे तक सुनवाई चलती रही। जिसे बाद अदालत ने जमानत को लेकर अपनी फैसला अगले दिन के लिए टाल दिया था। वहीं आज फिर आर्यन की जमानत को लेकर सुनवाई की जाएगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस मामले में लगातार कोशिश कर रही है कि आर्यन को जमानत नहीं मिल पाए।

बता दें कि किंग खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर सेशंस कोर्ट 14 अक्टूबर यानी गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आर्यन की जमानत में पहले दिन से ही दलीलें पेश करके रोक लगा रही है। एनसीबी ने जमानत पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कोर्ट से कहा कि इस मामले में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे के जरिए से नहीं समझा जा सकता है।

Aryan Khan

एनसीबी ने तर्क देते हुए कहा है कि भले ही आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिले लेकिन वह ड्रग्स पेडलर के संपर्क में रह रहे थे। जोकि एक बड़ी साजिश है, इसे लेकर जांच जरूरी की जानी चाहिए है। आर्यन खान पर कॉन्ट्राबैंड खरीदने का आरोप भी लगाया गया था, जबकि वो कॉन्ट्राबैंड अरबाज मर्चेंट के पास से बरामद किया गया था। कोर्ट में बयान देते हुए कहा गया है कि विदेशों में ड्रग्स से जुड़े लेन-देन को लेकर भी एनसीबी की जांच चल रही है। एनसीबी ने अपनी दलील देते हुए कहा कि इस केस के पीछे एक बड़ी साजिश और गैंग है। साथ ही अदालत से अपील करते हुए कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धानेचा को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज शिप कोर्डेलिया में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। जहां से एनसीबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ-साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन के पास से ना तो ड्रग्स मिली थी और ना ही किसी तरह का कोई कैश मिला। लेकिन पहले दिन से ही इस मामले पर एनसीबी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।