newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Doctor G Twitter Review: औसत है आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’, यूजर ने की ओटीटी पर देखने की डिमांड

Doctor G Twitter Review: फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी है। फिल्म में आयुष्मान डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं और फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। आयुष्मान कंफ्यूज हैं कि वो क्या ले। वो ऑर्थो और गायनेकोलॉजिस्ट के बीच में कंफ्यूज हैं

नई दिल्ली। गुलाबों-सिताबों, चंडीगढ़ करे आशिकी और अनेक के बाद आयुष्मान खुराना एक और फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। फिल्म का नाम है डॉक्टर जी। आज डॉक्टर जी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत नजर आ रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है। तरण आदर्श से भी फिल्म को 4 स्टार मिले हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को एवरेज रेटिंग दे रहे हैं। तो चलिए पहले फिल्म की कहानी के बारे में जानते हैं।

कॉमेडी और इमोशन्स से भरी है फिल्म

फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी है। फिल्म में आयुष्मान डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं और फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। आयुष्मान कंफ्यूज हैं कि वो क्या ले। वो ऑर्थो और गायनेकोलॉजिस्ट के बीच में कंफ्यूज हैं और तभी उनकी लाइफ में एक टीचर की एंट्री होती है जो फीमेल टच के बारे में बताती है। फिल्म इसी के ईद-गिर्द घूमती है। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन्स दोनों का कॉकटेल देखने को मिलेगा। यूजर्स भी फिल्म को लेकर ठीक-ठाक रिस्पांस दे रहे हैं। हालांकि कमाल आर खान ने फिल्म को सुपरफ्लॉप बता दिया है। फिल्म में आयुष्मान की कॉमेडी टाइमिंग काफी अच्छी है लेकिन रकुल प्रीत एवरेज नजर आई। सबसे ज्यादा ध्यान शीबा चड्ढा ने खींचा जो फिल्म में आयुष्मान खुराना का रोल प्ले कर रही हैं।


कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

फिल्म आज  रिलीज हो चुकी है और फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- पहला पार्ट काफी कॉमेडी से भरा है  और दूसरा इमोशन्स से। एक अन्य यूजर ने लिखा- फिल्म आपको बांधे रखने में कामयाब होगी। फिल्म काफी सामान्य है और इसे ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करेंगे। गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म की 18,000 टिकट बीच चुकी है और कहा जा रहा है कि पहले दिन फिल्म औसत कमाई कर पाएंगी।