newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दे रही दर्शकों को हंसी का डोज़, लगातार बढ़ रही Doctor G की कमाई

Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दे रही दर्शकों को हंसी का डोज़, लगातार बढ़ रही Doctor G की कमाई अन्य फिल्मों से अगर तुलना करें तो फिल्म डॉक्टर जी अच्छा बिजनेस कर रही है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khuranna) की नई फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) रिलीज़ हो चुकी है। यह एक मेडिकल कॉमेडी फिल्म है। जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और शेफाली शाह (Shefali Shah) ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रसूतिशास्त्री (Gynaecologist) का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के पहले भाग में आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी वहीं फिल्म का दूसरा भाग इमोशनल है। जहां आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है वहीं डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस (Doctor G Box Office Collection) पर ठीक ठाक बिजनेस करते दिख रही है। हालांकि अभी भी इस फिल्म का कारोबार बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन अन्य फिल्मों से अगर तुलना करें तो फिल्म डॉक्टर जी अच्छा बिजनेस कर रही है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

अगर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 15 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को बीते शुक्रवार को रिलीज़ किया गया है और फिल्म ने अपने पहले दिन में करीब 3 करोड़ 80 लाख रूपये के आसपास का कारोबार किया है। वहीं शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है और फिल्म ने शनिवार को करीब 5 करोड़ 22 लाख रूपये और रविवार को करीब 5 करोड़ 94 लाख रूपये का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार करीब 15 करोड़ रूपये के आसपास पहुंच गया है।

अगर फिल्म की कुल लागत की बात करें तो इस फिल्म को कुल 30 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया है। ऐसे में भले इस फिल्म की कमाई अपने पहले वीकेंड में 15 करोड़ रूपये के आसपास पहुंच गई हो लेकिन फिर भी इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने लागत से ऊपर की कमाई करनी होगी। अभी भी इस फिल्म को कुल 15 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार करना होगा। वीकेंड समाप्त हो गया है और वीकडेज़ शुरू हो गए हैं ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर अभी असर पड़ने वाला है। अब इस फिल्म को कुछ आशाएं दूसरे वीकेंड के आसपास की होगी क्योंकि ज्यादातर बड़ी फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही हैं ऐसे में आने वाला शुक्रवार फिल्म की कमाई के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अब देखते हैं फिल्म के वीकडेज़ कलेक्शन कैसे जाते हैं और फिल्म ओवरआल कितनी कमाई करती है। फ़िलहाल ये बात तो पक्की है फिल्म को अपनी लागत तक पहुंचने पर काफी मशक्क्त का सामना करना होगा।