newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ के रिलीज से पहले बच्चों में दिखा फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह, कृति ने वीडियो शेयर कर की खास गुजारिश

Adipurush: कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो साझा किए है जिसमें कोई उनके डॉयलॉग की लिप्सिंग करते हुए दिख रहा है तो कोई हनुमान जी जैसा पोज देते हुए नजर आ रहा है। तो कोई जय श्री राम-जय श्री राम कहते हुए नजर आ रहा है। अब ऐसे में उनके इस वीडियो को देखकर उनकी फिल्म का उत्साह बच्चों में भी साफ नजर आ रहा है।

नई दिल्ली। आदिपुरुष कल यानी 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है। फिल्म आदिपुरुष हिन्दुओं के सबसे बड़े महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशक ओम राउत ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास भगवान राम के रूप में नजर आएंगे। वहीं कृति सेनन माता सीता के रूप में दिखाई देंगे। सैफ अली खान रावण का रोल अदा कर रहे है। अब फिल्म को रिलीज के लिए सिर्फ एक दिन बचा है और इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है। बड़ों से लेकर बच्चों में भी इसकी एक्साइटमेंट दिख रही है, जिसकी एक झलक कृत ने शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने कुछ वीडियोज किए साझा

दरअसल, कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो साझा किए है जिसमें कोई उनके डॉयलॉग की लिप्सिंग करते हुए दिख रहा है तो कोई हनुमान जी जैसा पोज देते हुए नजर आ रहा है। तो कोई जय श्री राम-जय श्री राम कहते हुए नजर आ रहा है। अब ऐसे में उनके इस वीडियो को देखकर उनकी फिल्म का उत्साह बच्चों में भी साफ नजर आ रहा है। कृति ने वीडियो शेयर कर लिखा एक बच्चे के रूप में, दृश्यों का प्रभाव उन कहानियों की तुलना में बहुत अधिक होता है जो हम सुनते हैं। हमारी विजुअल मेमोरी मजबूत होती है और लंबे समय तक हमारे साथ रहती है। मुझे बहुत खुशी है कि इन छोटे बच्चों और आज की पीढ़ी को बड़े पर्दे पर रामायण देखने को मिल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने बच्चों को फिल्म दिखाने की गुजारिश की

कृति आगे लिखती है रामायण हमारे इतिहास, संस्कृति और मूल्यों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे हर पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए। आदिपुरुष कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि इस फिल्म को देखने के लिए अपने बच्चों को साथ ले जाएं। इसके साथ ही कृति ने लिखा जय श्री राम।