newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhabhi नंबर-2, तृप्ति डिमरी के Breakup के पीछे क्या थी वजह!

Tripti Dimri Break-Up: तृप्ति की बातें सुनकर तो लगता है कि कर्णेश शर्मा के साथ उनका ब्रेकअप इसी वजह से हुआ होगा। रिलेशनशिप को लेकर तृप्ति के मायने अब बदल गए हैं और वो सब गुण वो सैम मर्चेंट में देख रही हैं।

नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में अपनी बोल्डनेस दिखाकर तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) रातों रात फेमस हो गईं। उन्हें नेशनल क्रश(Tripti Dimri National Crush) बुलाया जाने लगा। इतना ही नहीं वो भाभी नंबर-2 के नाम से भी फेमस हो गईं। फिल्म में भले ही तृप्ति की लव लाइफ(Tripti Dimri Love Life) काफी अच्छी दिखाई गई लेकिन असल जिंदगी में एक्ट्रेस ब्रेकअप से गुजरी थी। हालांकि फिलहाल एक्ट्रेस सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं, जो उनके काफी पुराने दोस्त हैं लेकिन एक्ट्रेस का ब्रेकअप क्यों हुआ, इस बात से पर्दा हट चुका है और खुद उन्होंने बताया है कि ऐसा क्यों हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

तृप्ति के लिए क्या है रिलेशनशिप के मायने

सैम मर्चेंट से पहले तृप्ति एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा(Tripti Dimri And Karnesh Sharma) को डेट कर रही थीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप(Tripti Dimri Relationship) को ऑफिशियल भी किया था लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक ठीक नहीं पाया। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

तृप्ति ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं सिर्फ अच्छे दिखने वाले लड़के को ढूंढ रही थी,जो टॉल, डार्क और हैंडसम हो..मैं हर सामान्य लड़की की तरह अच्छा दिखने वाला लड़का ढूंढ रही थी लेकिन समय के साथ मुझे पता चला कि सिर्फ हैंडसम होना ही काफी नहीं है। चीजें बदली..मुझे महसूस हुआ कि मुझे अंडरस्टैंडिंग, समझदार, पोलाइट शख्स की जरूरत है, जो सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि सबके साथ ऐसा हो। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कोई ऐसा तो मुझे अपने बराबर समझे न कि कम..।

बताया- कैसा होना चाहिए पार्टनर

तृप्ति की बातें सुनकर तो लगता है कि कर्णेश शर्मा के साथ उनका ब्रेकअप इसी वजह से हुआ होगा। रिलेशनशिप को लेकर तृप्ति के मायने अब बदल गए हैं और वो सब गुण वो सैम मर्चेंट में देख रही हैं। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन के सोशल मीडिया से साफ पता चलता है कि कुछ तो पक रहा है।