newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गांव की गोरी बन रति पांडे ने पेड़ की बगिया से तोड़े आम, बकरियों के साथ की मस्ती

Bhojpuri actress Rati Pandey has fun with children in the village: वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुप्रतीक्षित रील.. प्यारी रील और पोशाक बहुत सुंदर है..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिट है हिटलर दीदी। एक अन्य ने लिखा- पंजाबी सूट बहुत खूबसूरत लगती हो मैम।

नई दिल्ली। टीवी से भोजपुरी एक्ट्रेस बनी रति पांडे इन दिनों सोशल मीडिया काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने जब से खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म रंग दे बसंती में काम किया है,तब से सोशल मीडिया पर उनकी फैन-फोलोविंग काफी बढ़ गई है। रति भी सोशल मीडिया पर रंग दे बसंती फिल्म से जुड़े बीटीएस शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो गांव की हरियाली का आनंद ले रही हैं और बच्चों के साथ मस्ती कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)


सुहाने मौसम का मजा लेती रति पांडे

रति पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो सिंपल सूट में दिख रही हैं और गांव में सुहाने मौसम का मजा ले रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रति पहले गांव के बच्चों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं..फिर वो आम के बाग से कच्चे आम तोड़ रही हैं..जिसके बाद वो अपना दुपट्टा हिलाकर मौसम का मजा ले रही हैं। एक्ट्रेस को खेतों में हरियाली के करीब भी देखा जा रहा है। वीडियो बहुत ही प्यारा है और एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर कर लिखा- जानें किस मोड़ पर मिल जाए अफसाना।

 

फैंस हुए रति के दीवाने

वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुप्रतीक्षित रील.. प्यारी रील और पोशाक बहुत सुंदर है..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिट है हिटलर दीदी। एक अन्य ने लिखा- पंजाबी सूट बहुत खूबसूरत लगती हो मैम।एक दूसरे ने लिखा-अपनी परी दी को खुश और इस पल का पूरा आनंद लेते हुए देखकर बहुत खुशी हुई। काम की बात करें तो रति ने रंग दे बसंती फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है और फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है।