newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूमि पेडनेकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आईं आगे, एंटी-स्पिटिंग कैंपेन का किया समर्थन

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आईं हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध कर कहा है कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एंटी-स्पिटिंग कैंपेन का समर्थन करें।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आईं हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध कर कहा है कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एंटी-स्पिटिंग कैंपेन का समर्थन करें।

bhumi

उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि जानलेवा महामारी कोविड-19 का वायरस थूकने से भी फैलता है। इस अभियान का लक्ष्य लोगों को इस बाबत शिक्षित करना है। उन्होंने कहा, “हमें कोरोनावायरस का हराना है और इसके लिए सभी को साथ आना होगा। कहीं भी थूकने की आदत को छोड़ दें। हमें देश को बचाना है। वर्तमान में हमारा देश कोरोना के खतरे की जद में है और यह जानलेवा बीमारी थूकने से भी फैलती है।”

 

View this post on Instagram

 

CLIMATE WARRIOR GIFS ARE NOW LIVEEEEE! Go and check them out! @giphy #ClimateWarrior

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

इसके अलावा उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर शौचालय अभियान से जुड़े और देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। आइए, इसी तरह यहां और वहां थूकने से बचकर देश को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें।”

इस पहल का समर्थन अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी किया है।