newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Soonam Kapoor: सोनम कपूर के ससुर से हुई ठगी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, ठगों के निशाने पर थी ये नामचीन कंपनियां

Soonam Kapoor: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा से ठगी करने वाले गिरोह ने रिबेट आफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (ROSCTL) लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया है। फरीदाबाद पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा  27 करोड़ की ठगी के शिकार हो गए हैं। हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित कंपनी शाही एक्सपोर्ट फैक्टर के साथ ये ठगी हुई है। पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में 9 आरोपियों को पकड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक ठगों ने रिबेट आफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (ROSCTL) लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया है। फरीदाबाद पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि देश की नामचीन करीब 15 कंपनियां इन साइबर ठगों के निशाने पर थीं। ठग इनमें से चार कंपनियों को करोड़ों का चुना लगा चुके हैं।

साइबर थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि मामले की छानबीन अभी भी जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक ये किसे अपना निशाना बना चुके हैं। साइबर थाना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ठगी का शिकार हो चुकी कंपनियों की डिटेल खंगाली जा रही है।

छोटा शकील का शूटर रह चुका है आरोपी

मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संतोष ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए। बताया जा रहा है कि संतोष अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का शार्प शूटर रह चुका है। इसके खिलाफ महराष्ट्र पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई थी। वह मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में अपनी अलग आपराधिक दुनिया बनाने के फिराक में था। गौरतलब है कि, सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा से ठगों ने रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (ROSCTL) लाइसेंस के जरिए ठगी को अंजाम दिया है। बता दें कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कंपनीयों को विशेष छूट देती है, जिसे ROSCTL लाइसेंस कहा जाता है।