newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss Ott: शिल्पा शेट्टी नहीं चाहती थी बिग बॉस के घर में जाए शमिता, जानिए आखिर क्या थी वजह

Bigg Boss Ott: बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर के दिन शमिता शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की थी। शमिता ने कहा था कि, ‘मैं 10 साल के बाद इस शो में आई हूं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। तबसे लेकर अब तक बहुत कुछ बदल गया है। मैं बदल गई हूं समय बदल गया है। वक्त अच्छा हो या बुरा, जब हम सांस लेना नही छोड़ते तो अपना काम क्यों छोड़े।’

नई दिल्ली। दर्शकों के मनोरंजन के लिए बिग बॉस ओटीटी पर शुरू हो चुका है। हालांकि शो को लेकर कई तरह की शिकायतें आ रही हो लेकिन शमिता शेट्टी की इसमें एंट्री के बाद से ही ये शो चर्चा में है। एक ओर जहां शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति को लेकर चर्चा में है तो वहीं एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली शमिता शेट्टी ने हर किसी को चौंका दिया। शामिता शेट्टी की बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद से ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। यहां बता दें कि शमिता के लिए बिग बॉस का घर बिलकुल भी नया नहीं है।

shamita

दरअसल, साल 2009 में भी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता इस शो में दिख चुकी है। उस वक्त एक मीडिया चैनल ने शिल्पा के ब्लॉग का हवाला देते हुए ये बात कही थी कि शमिता के बिग बॉस में जाने से वो खुश नहीं थीं। अपने ब्लॉग में शिल्पा ने कहा, ‘जब मुझे पता चला की शमिता बिग बॉस के घर में है। मैं तुरंत लंदन से अगली फ्लाइट लेकर मुंबई लौट आई। मैं अपनी बहन के बिग बॉस के घर में जाने से पहले बचे हुए दो दिन उसके साथ गुजारना चाहती थी। वो शमिता को वहां जाने से रोकना चाहती थी। उन्होंने शमिता को ये भी कहा था कि अगर वो शो में टिक गई तो उसे 3 महीनों के लिए वहां रहना होगा।

बहन को बताया था बहादुर

एक तरफ जहां शिल्पा ने शमिता को रोकना चाहा तो वहीं दूसरी ओर शमिता के इस फैसले पर शिल्पा ने उन्हें बहादुर भी बताया। शिल्पा ने शमिता शेट्टी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘उसके पास अपने निजी कारण थे। उसे लगा कि ये उनके सब्र को टेस्ट करने का सबसे बेहतरीन मौका है। ये बात मुझे कहनी पड़ेगी कि वो बहुत बहादुर है क्योंकि वो बहुत प्राइवेट रहती है और अधिक बातचीत नहीं करती हैं।इसलिए उनके लिए इस तरह का फैसला लेना वाकई में बड़ी बात है।’

shamita

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही शमिता शेट्टी

अपने घर में चल रही मुसीबतों के बीच बिग बॉस के घर में जाने का फैसला शमिता शेट्टी को ट्रोलर्स के निशाने पर ले आया है। हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सेम कंटेस्टेंट को शो में बार-बार क्यों लाते हो। ऐसा है तो केआरके को भी दोबारा लेकर आओ। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो यहां दोबारा क्या कर रही है’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘शमिता शेट्टी को क्यों लाए हो, कोई और नहीं मिला क्या’।

shamita shetty

समय बुरा हो या अच्छा, सांस लेना नहीं छोड़ते

बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर के दिन शमिता शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की थी। शमिता ने कहा था कि, ‘मैं 10 साल के बाद इस शो में आई हूं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। तबसे लेकर अब तक बहुत कुछ बदल गया है। मैं बदल गई हूं समय बदल गया है। वक्त अच्छा हो या बुरा, जब हम सांस लेना नही छोड़ते तो अपना काम क्यों छोड़े।’