newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘तांडव’ पर बढ़ा विवाद, BJP सांसद मनोज कोटक ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख जल्द कार्रवाई करने की मांग की

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस सीरीज पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सीधे आरोप लगाया है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। ऐसे में अब इस सीरीज के खिलाफ भाजपा सांसद मनोज कोटक (Manoj Kotak) ने भी आपत्ती जताई है।

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस सीरीज पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सीधे आरोप लगाया है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग करने लगे है। वहीं, इसे लेकर अब राजनेता भी बैन करने की मांग उठाने लगे। इस सीरीज पर हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने का आरोप है। यही वजह है कि तांडव को बैन करने की मांग उठ रही है।

tandav 2

मनोज कोटक ने जताई आपत्ती

यही वजह है कि अब इस सीरीज के खिलाफ भाजपा सांसद मनोज कोटक ने भी आपत्ती जताई है। उन्होंने इसके खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। साथ ही मामले को लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। उनके मुताबिक, तांडव वेब सीरीज में हिंदू भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है।

tandav

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा, मैं अनुरोध करता हूं कि ओटीटी को भारत की अखंडता के हित में विनियमित किया जाए।”

राम कदम ने दर्ज कराई शिकायत

उधर, भाजपा विधायक ने भी राम कदम ने तांडव के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इस सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि सीरीज के एक्टर, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कपिल मिश्रा ने भी उठाई आवाज

इतना ही नहीं, दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी इस सीरीज के खिलाफ आवाज उठाई है। उनकी मांग है कि इस सीरीज को बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, ”तांडव दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है।”

नरेंद्र कुमार चावला ने की तांडव बैन करने की मांग

इसके अलावा दिल्ली भाजपा के नेता नरेंद्र कुमार चावला ने भी इस सीरीज को लेकर बैन करने की मांग उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”यह ट्रेंड देखने के बाद मैं भी तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।”