newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aftab Shivdasani: एक मैसेज की वजह से खाली हुआ मस्ती एक्टर आफताब शिवदासानी का बैंक अकाउंट, हो गया लाखों का नुकसान

Aftab Shivdasani: एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ ये घटना रविवार को हुई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। अब मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आया था

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। एक्टर का 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्टर को एक फर्जी मैसेज आया है, जिसमें उनसे केवाईसी अपडेट या नहीं और उससे जुड़ी जानकारी को लेकर पूछा गया था। एक मैसेज के जरिए ही एक्टर को करोड़ों का चूना लग गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक मैसेज की वजह से लगा चूना

एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ ये घटना रविवार को हुई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। अब मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आया था, जिसमें केवाईसी विवरण को अपडेट करने से लेकर केवाईसी को लेकर डिटेल भरने को कहा गया था। मैसेज में लिखा था कि अगर आप  ऐसा नहीं करते हैं कि अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। एक्टर ने लिंक पर केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक किया और जिसके बाद एक्टर के पास मैसेज आता है कि उनके खाते से 1,49,999 डेबिट किए गए हैं। जिसके बाद एक्टर ने बैंक से संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि वो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं।


420 का केस हुआ दर्ज

मामले में चना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) शामिल है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शिवदासानी काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने मस्त, मस्ती और हंगामा जैसी फिल्में की हैं..। एक्टर को अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।