newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसान रैली के दौरान हुई हिंसा पर आया बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा….

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) के दौरान हिंसक हिंसा (Delhi Violence) हुई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच ये खेल मंगलवार देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) का भी रिएक्शन आया है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) के दौरान हिंसक हिंसा (Delhi Violence) हुई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच ये खेल मंगलवार देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) का रिएक्शन आया है। वहीं इन सबके बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी फजीहत हुई।

स्वरा भास्कर ने कई ट्वीट्स को रीट्वीट किया है। इनमें दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की निंदा की गई थी। एक्ट्रेस से इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा सौ प्रतिशत अग्री।

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें किसानों पर आंसू गैस और लाठीचार्ज हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सवाल भी पूछा है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पर सवाल उठाया है।

tapsee

एक्टर रणवीर शौरी ने भी इल मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ”गणतंत्र दिवस पर ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। किसान देश से ऊपर नहीं हैं। वे आंदोलन कर सकते हैं लेकिन हिंसा नहीं।”

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ”झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार, मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/ चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। आज तो शर्म कर लो।”

अनुपम खेर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने वाली वीडियो शेयर कर सवाल उठाया है।