newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“ब्रेक तो बनता है…”, खेती-बाड़ी with Sanjay Mishra…

Sanjay Mishra doing Farming In The Village: वीडियो में एक्टर बताते हैं कि पहले से ही खेती-बाड़ी करना चाहते थे लेकिन काम की वजह से कभी समय नहीं मिल पाया। एक्टर फिलहाल तिस्करी गांव में रहते हैं और बिल्कुल ग्रामीण लोगों की तरह ही रहते हैं और खेती-बाड़ी करते हैं।

नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले एक्टर संजय मिश्रा( Sanjay Mishra) का कोई जवाब नहीं है। आज भी कानों में एक्टर का डायलॉग घुंघरू बाबू गूंजता हैं। उन्हें कई फिल्मों में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन अब एक्टर(Sanjay Mishra doing Farming In The Village) अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव में बसना चाहते हैं और खेती-बाड़ी करना चाहते हैं। ये बात खुद एक्टर ने कही है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए संजय मिश्रा(Sanjay Mishra Village Life) ने काम भी शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर कहा खेती-बाड़ी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dainik Bhaskar (@dainikbhaskar_)


खेती कर दी है शुरू

संजय मिश्रा(Sanjay Mishra Village Life)  महाराष्ट्र के तिस्करी गांव जगह ली है, जहां वो खेती-बाड़ी करना चाहते हैं। उन्होंने वहां रहने के लिए कुटिया जैसा घर और फार्महाउस भी बनाया है। फार्म हाउस का काम चल रहा है। एक्टर(Sanjay Mishra’s Farmhouse)अपने फार्महाउस में फल और सब्जियां उगा रहे हैं।  एक्टर(Sanjay Mishra’s Farming) यहां आगे खेती करने का भी सपना रखते हैं।  ‘दैनिक भास्कर’ मीडिया संस्थान द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में संजय ने इस बात का जिक्र किया है। बता दें कि एक्टर का नया आशियाना मुंबई से 140 किलोमीटर दूर है। एक्टर का फार्म हाउस तकरीबन 2 एकड़ में फैला है और एक दूरदराज के गांव में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra)


खास तरीके से बनवाई एक्टर ने अपनी कुटिया

वीडियो में एक्टर बताते हैं कि पहले से ही खेती-बाड़ी करना चाहते थे लेकिन काम की वजह से कभी समय नहीं मिल पाया। एक्टर फिलहाल तिस्करी गांव में रहते हैं और बिल्कुल ग्रामीण लोगों की तरह ही रहते हैं और खेती-बाड़ी करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Subrata Dutta (@subratduttaofficial)


गांव जैसे माहौल का पूरा लुत्फ उठाने के लिए एक्टर ने हैंडपंप लगवा रखा है, वो खुले में हैंडपंप से ही नहाते हैं और बिना फिल्टर का ही पानी पीते हैं, जैसे गांव के बाकी लोग पीते हैं। एक्टर का घर भी बहुत निराला है, जो मिट्टी और बांस की लकड़ियों से बना है। इस घर में सीमेंट, ईंट या किसी ठोस चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है। आप इसे ऑर्गेनिक घर कर सकते हैं, जो प्रकृति के काफी करीब है।