newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई एक्शन में, जांच के लिए मुंबई जाएगी टीम

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बुधवार को अपने फैसला सुना दिया है। केस की जांच का अधिकार सीबीआई (CBI) को दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बुधवार को अपने फैसला सुना दिया है। SC ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई (CBI) को दिया है। एक्टर के फैंस और परिवार लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अपने फैसला सुनाया। साथ ही SC ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सभी दस्तावेज सीबीआई को दें। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है।

sushant cbi

जांच के लिए मुंबई जाएगी सीबीआई

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है। सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी, जहां केस की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। मुंबई पुलिस से सीबीआई सभी गवाहों,केस डायरी, संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी। एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है।

rhea shovik reaches ed office

इसके अलावा सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे। सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी। इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी।

SC के फैसले पर बोले बिहार डीजीपी

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच और उनके अफसर को क्वारनटीन करने पर सवाल उठाए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि बिहार पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया। ये अन्याय के खिलाफ जीत है। हमें विश्वास है कि सुशांत को न्याय मिलेगा। हम पर कई आरोप लगाए गए। हमें जांच नहीं करने दी गई। पटना पुलिस सब कुछ कानूनी रूप से कर रही थी। रिया की हैसियत नहीं कि वो बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करे।