newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranveer Singh: दीपिका के पति बिना कपड़ो के कैमरे के सामने पोज देते आए नजर, रणवीर का ये फोटोशूट इंटरनेट पर मचा रहा कोहराम

Ranveer Singh: लुक्स और कपड़ों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले रणवीर की अब न्यूड तस्वीरों ने इंटरनेट में कोहराम मचा दिया है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। दरअसल, रणवीर की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की हैं।

नई दिल्ली। रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन और बेमिसाल एक्टिंग के लिए जाने जाते है। अब बात उनके एयरपोर्ट लुक की हो या कोई इवेंट हर बार उनके कपड़ों ने सुर्खियां बटोरी है। हालांकि, उनके कपड़ो को लेकर कई बार उनका मजाक भी बनता है लेकिन वह इन सबसे बेफिक्र अपने फैशन से कोई समझौता नहीं करते। लुक्स और कपड़ों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले रणवीर की अब न्यूड तस्वीरों ने इंटरनेट में कोहराम मचा दिया है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। दरअसल, रणवीर की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की हैं।

रणवीर का फोटोशूट

फोटोशूट की बात करें तो रणवीर एक टर्किश कालीन पर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं। किसी फोटो में उन्होंने लेट के पोज दिया तो किसी में वह खड़े नजर आए। उन्होंने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए कराया है। रणवीर की एक फोटो का पोज बर्ट रेनॉल्ड्स से प्रेरित है। उन्होंने भी ये न्यूड फोटोशूट इसी मैगजीन के लिए कराया था। मैगजीन के साथ इंटरव्यू में रणवीर ने अपनी फिल्मों और फैशन के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘फिजिकली नेकेड होना मेरे लिए बहुत आसान है। मेरे कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप मेरी फिल्म आत्मा देख सकते हैं। वह कितना नेकेड है? मैं एक हजार लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस इतना है कि वो असहज हो जाते हैं।’

रणवीर का वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो  उनकी आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी के साथ ‘सर्कस’ है। फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े भी नजर आएगी। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखेंगे। फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट हैं। इनकी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 11 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रीलिज होगी।