newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucky Ali Death Rumours: सिंगर लकी अली के निधन की अफवाह को नफीसा अली ने दिया विराम, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘वो बिलकुल ठीक हैं’

Lucky Ali Death Rumours: बीते 24 घंटे में बॉलीवुड की 2 हस्तियों की मौत की अफवाह सामने आ चुकी है। पहले 80-90 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की और अब सिंगर लकी अली (Lucky Ali) की। आपको बता दें कि दोनों ही सितारें जिंदा और स्वस्थ हैं।

मुंबई। बीते 24 घंटे में बॉलीवुड की 2 हस्तियों की मौत की अफवाह सामने आ चुकी है। पहले 80-90 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की और अब सिंगर लकी अली (Lucky Ali) की। आपको बता दें कि दोनों ही सितारें जिंदा और स्वस्थ हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि ने खुद अपने जिंदा होने का सूबत दिया था, उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जबकि लकी अली के निधन की अफवाह को एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali) ने विराम दिया है।

lucky ali

लकी अली की मौत की अफवाह उड़ने के बाद उनके फैंस ट्विटर पर उनके लिए पोस्ट शेयर करने लगे। हर कोई उनके निधन की खबर सुनकर हैरानी जताने लगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते लकी अली का निधन हो गया। ये सब देख उनकी दोस्त और एक्ट्रेस नफीसा अली ने इन अफवाहों पर रोक लगाई है। नफीसा अली ने ट्वीट कर साफ किया है कि इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है। लकी अली और उनका परिवार पूरी तरह से ठीक है।

lucky ali2

नफीसा अली ने ट्वीट कर लिखा, ”लकी अली पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं। हम दोनों ने इसी दोपहर को बात की है। वह इन दिनों अपने परिवार के साथ अपने फार्म पर हैं। उन्हें कोई कोरोना नहीं हुआ है, वह पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं।”

लकी अली की बात करें तो, इन दिनों वो लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि, बीच में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिन्हें देखने के बाद सिंगर को पहचान पाना सबके लिए काफी मुश्किल था। वो 90 के दशक के जानें-मानें सिंगर रह चुके हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं।