newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Controversy: कर्नाटक में बढ़ते हिजाब विवाद पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोली- अफगानिस्तान में बुर्का…

Hijab Controversy: बढ़ते बवाल के बाद राजनीतिक गलियारों में भी अब इसी मुद्दे पर वार-पलवार का सिलसिला शुरू हो गया है। एक के बाद एक राजनीतिक जुड़ाव वाले लोग हिजाब और इस्लाम को लेकर अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मामले की गंभीरता को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अब बॉलीवुड में भी इस मुद्दे पर बहबाजी शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद लगातार गर्माता जा रहा है। इस मामले पर स्कूल में बच्चों के बीच धार्मिक बंटवारा भी देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय की बच्चियां हिजाब पहने नजर आ रही हैं तो वहीं हिंदू समूदाय वाले गले में भगवा रंग का गमछा डालकर आ रहे हैं। बढ़ते बवाल के बाद राजनीतिक गलियारों में भी अब इसी मुद्दे पर वार-पलवार का सिलसिला शुरू हो गया है। एक के बाद एक राजनीतिक जुड़ाव वाले लोग हिजाब और इस्लाम को लेकर अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मामले की गंभीरता को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अब बॉलीवुड में भी इस मुद्दे पर बहबाजी शुरू हो गई है।

Hijab and bhagva

हाल ही में कंगना रनौत कर्नाटक की हिजाब कंट्रोवर्सी पर कहा था कि अगर हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ। कंगना रनौत के अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर लिखा था, ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ…खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।’

kangna ranout....

कंगना की इसी पोस्ट पर अब एक्ट्रस शबाना आजमी  ने जवाब दिया है। कंगना के इस पोस्ट के जवाब में शबाना आजमी ने लिखा है, ‘अगर मैं गलत कह रही हूं तो सुधार दीजिए लेकिन अफगानिस्तान एक थिअक्रेटिक (धर्मशासित) स्टेट है। लेकिन जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत सेक्युलर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक था?!!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

जावेद अख्तर ने किया था ये ट्वीट

हिजाब को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं हिजाब या बुर्का के पक्ष में कभी नहीं रहा। मैं आज भी अपनी बात पर अडिग हूं लेकिन इसी के साथ मैं लड़कियों के छोटे से ग्रुप को डराने की कोशिश करने वाली बदमाशों की भीड़ की निंदा करता हूं और वो भी वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे। क्या यही उनकी बहादुरी है, शर्म की बात है।’ गौरतलब हो कि स्कूल में हिजाब को लेकर शुरू हुआ ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।