newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best Film Of Christopher Nolan: होश उड़ाने वाली ये फिल्में देखना न भूलें, जिन्हें विश्व के ज्यादातर लोगों ने देखा है

Best Film Of Christopher Nolan: होश उड़ाने वाली ये फिल्में देखना न भूलें, जिन्हें विश्व के ज्यादातर लोगों ने देखा है यहां हम आपको नोलन की उन महान फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

नई दिल्ली। क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ब्रिटिश अमेरिकन फिल्म निर्देशक (British-American Film Director), लेखक (Writer), और निर्माता (Producer) हैं। इनकी कई फिल्मों ने भारत में ही नही अपितु विश्वभर में कमाई की है। नोलन को अबतक कुल 36 बार ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है। जिसमें से उन्होंने करीब 11 बार ऑस्कर अवार्ड (Oscar) अपने नाम किए हैं। 1998 में नोलन ने अपनी पहली फिल्म फॉलोविंग (Following) बनाई है जिसे आप यूट्यूब  (Youtube) पर देख सकते हैं। ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) में नॉमिनेट होने के कारण फिल्म मोमेंटो (Momento) से नोलन को अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि  मिली। इसके बाद नोलन ने जो भी फिल्म बनाई वो दर्शकों के बीच का हिस्सा हो गईं। हर कोई नोलन की साइंस फिक्शन (Science Fiction) स्टाइल की तारीफ करता था। नोलन की डार्क नाइट ट्रायोलॉजी (Dark Night Triology) भी देशभर में प्रसिद्ध है। यहां हम आपको नोलन की उन महान फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

द डार्क नाइट ट्रायोलॉजी (Dark Night Triology)

2005 में नोलन ने वार्नर ब्रदर्स के सुपरहीरो पर आधारित फिल्म बनाई। इस फिल्म का नाम था बैटमैन बिगिन्स (Batman Begins)। इस फिल्म से नोलन का जादू लोगों पर इतना चढ़ा की आज भी यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में है। आपको जोकर (Joker) नाम का एक किरदार याद होगा। जो आम जनमानस में फेमस है, नोलन की फिल्म द डार्क नाईट में आपको बैटमैन (Batman) और जोकर की लड़ाई देखने को मिलती है। इसी श्रृंखला में तीसरी फिल्म आती है जिसका नाम है द डार्क नाइट राइसेस (The Dark Night Rises)। इन तीनो ही फिल्मों ने पूरे विश्व में नोलन की साख बना रखी है। इन फिल्मों को सभी को देखना चाहिए। जिसमें मनोरंजन के साथ मानवीय भाव (Emotion) की सुंदर प्रस्तुति की गयी है। नोलन ने इस श्रंखला का लेखन और डायरेक्शन किया है। इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

मोमेंटो (Momento)

यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म (Mystry Thriller Film) है जो वर्ष 2000 में आई थी। जिसका लेखन और निर्देशन नोलन ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जहां अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं आज यह फिल्म नोलन के द्वारा बनाई गई बेस्ट फिल्म (Nolan’s Best Film) में गिनी जाती है। यह फिल्म उस आदमी की कहानी है जिसे अपने 15 मिनट पहले का कुछ याद नहीं रहता है। लेकिन उसे आज से कुछ वर्ष पहले हुई अपनी पत्नी की हत्या और उसके कातिल के बारे में सब याद है। यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे भूलने की बिमारी है। नोलन ने एक बार कहा था – आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ग़जनी (Ghajini) उनकी फिल्म मोमेंटो से जुडी हुई है। यह आपको अमेज़ॉन प्राइम (Amezon Prime) पर देखने को मिल जाएगी।

डनकर्क (Dunkirk)

मुझे नहीं पता, 2017 में आई इस वॉर फिल्म (War Film) को आप में से कितनों ने देखा है। लेकिन यह फिल्म आपको जीवन में एक बार अवश्य देखनी चाहिए। इस फिल्म के द्वारा आप इतिहास में दर्ज़ द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) से रूबरू होते हैं। फिल्म में जमीन, आसमान और समुद्र हर तरफ से हमले होते हैं। इस फिल्म की हर तरफ से तारीफ़ होती है और कुछ इसे बेस्ट वॉर फिल्म (Best War Film) में से एक फिल्म मानते हैं। यह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिल जाएगी।

द प्रेस्टीज (The Prestige)

यह साइंस फैंटसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म (Science Fantasy Pshycological Thriller Film)  है जिसे 2006 में बनाया गया है। इस फिल्म ने करीब 100 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। यह दो दोस्तों की कहानी है जिसे देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। यह फिल्म हमेशा लोगों की महत्वपूर्ण फिल्म की लिस्ट में रहती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इंटरस्टेलर (Intersteller)

2014 में आई इंटरस्टेलर नोलन की जटिल फिल्मों में से एक है। जिसे समझने के लिए लोगों को इस फिल्म को कई बार देखना पड़ा है। इस फिल्म में बताया गया है की जब भविष्य में पृथ्वी पर रहने के लिए लोगों के लिए जगह नहीं होती है। तब वैज्ञानिक के साथ शोधकर्ताओं की टीम को नया ग्रह खोजने का काम सौंपा जाता है। जहां इस फिल्म की कहानी जटिल है वहीं फिल्म की सिनेमेटोग्राफी उतनी ही खूबसूरत है। इन कारण से लोग जितनी बार इस फिल्म को देखते हैं उन्हें सीखने को मिलता है। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं।

इन्सेप्शन (Inception)

2010 में आई इस साइंस फिक्शन फिल्म (Science Fiction Film) ने करीब 836 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इस फिल्म को करीब 4 ऑस्कर अवार्ड मिले थे। इस फिल्म को भी लोग बार बार लगाकर देखते हैं और समझने की कोशिश करते हैं। यह एक आदमी की कहानी है जो अतीत में जाकर कुछ रहस्यों को चुराता है। यह भी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

टेनेट (Tenet)

यह एक उस अफसर की कहानी है जो अपने देश को कुछ खतरनाक लोगों से बचता है। जिनके हाथ में कुछ ऐसे हथियार लग गए हैं जो भविष्य के लिए खतरनाक हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ओप्पेन्हेइमर (Oppenheimer)

यह नोलन की आने वाली फिल्म में से एक है। जो की अमेरिकन फिजिक्स प्रोफेसर जे रोबर्ट ओप्पेन्हेइमर की जीवनी पर आधारित ड्रामा है। प्रोफेसर ओप्पेन्हेइमर उन लोगों में से गिने जाते हैं जिन्हे फादर ऑफ़ एटम बॉम्ब कहते हैं। इस फिल्म को 21 जुलाई 2023 में रिलीज़ किया जाएगा।