newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drishyam 2 Advance Booking: दृश्यम 2 इस साल की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे पायदान पर

Drishyam 2 Advance Booking: दृश्यम 2 के ट्रेलर को काफी भव्य तरीके से लांच किया गया था और अब फिल्म रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी बेहतरीन है यहां हम आपको फिल्म की अब तक हुई एडवांस बुकिंग (Drishyam 2 Advance booking) के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बस कुछ ही दिन में सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को 18 नवम्बर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ से पहले ही सिनेमाघर में इस फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग हो गई है। दृश्यम 2 दक्षिण भाषा की फिल्म का रीमेक है। दृश्यम फिल्म जब रिलीज़ हुई तब भी इस फिल्म को पसंद करने वाले और प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक थी और लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था अब एक बार फिर से इस फिल्म को जोरों शोरों से सिनेमाघर में रिलीज़ किया जा रहा है। दृश्यम 2 के ट्रेलर को काफी भव्य तरीके से लांच किया गया था और अब फिल्म रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी बेहतरीन है यहां हम आपको फिल्म की अब तक हुई एडवांस बुकिंग (Drishyam 2 Advance booking) के बारे में बताएंगे।

शुक्रवार को दृश्यम 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत की गई और फिल्म ने जिस तरह की बेहतरीन एडवांस बुकिंग की है ये फिल्म को एक अच्छा वीकेंड कलेक्शन दे सकती है। इसके अलावा फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी मिलने वाली है। दृश्यम 2 के करीब 80 टिकट बिक चुके हैं और करीब 4 करोड़ 25 लाख से ऊपर का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से हो चुका है। फिल्म ने जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग की है ये फिल्म उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने इस साल बेहतरीन एडवांस बुकिंग की है। इससे पहले ब्रह्मास्त्र और भूल भुलैया 2 फिल्म ने अच्छी एडवांस बुकिंग की थी और अब दृश्यम 2 इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हो गई है।

दृश्यम 2 की अब तक 80 हज़ार के करीब टिकट बिक चुकी हैं। फिल्म रिलीज़ के पहले दिन यानी शुक्रवार के लिए करीब 40 हज़ार टिकट अब तक बिक चुके हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार की भी एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही है। अभी भी फिल्म को रिलीज़ में 1 दिन बचा हुआ है इसके अलावा शुक्रवार को ऑन स्पॉट बुकिंग भी मिलने वाली है। ऐसे में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग लग सकती है। इसके अलावा ऐसे भी अनुमान हैं कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 लाख के करीब हो सकती है। अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग और तेज़ी से बढ़ती है और स्पॉट बुकिंग भी बढ़िया होती है तो ये फिल्म पहले दिन में 10 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है। इसके अलावा अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा होता है तो वर्ड ऑफ़ माउथ भी फिल्म का बिजनेस बढ़ाने में मदद करेगा। फ़िलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहतरीन है देखना होगा फिल्म रिलीज़ के पहले दिन में कितने की ओपनिंग करती है।