newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box Office Collection: ‘विक्रम’ के सामने फीकी पड़ी सम्राट पृथ्वीराज की चमक, औसत ओपनिंग के साथ हुई फिल्म की शुरुआत

Box Office Collection: पहले बात करते हैं फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की। अक्षय की फिल्म का फस्ट डे कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टर को उनकी फिल्म और किरदार को लेकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। फिल्म को फैंस का मिलाजुला रिस्पांस मिला है

नई दिल्ली। फिल्मी शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज होती है। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम, नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी और मेजर रिलीज हुई है। पहला दिन सभी फिल्मों का कलेक्शन अच्छा खासा रहा है लेकिन जानने वाली बात ये है कि किस फिल्म ने किस फिल्म को पछाड़ दिया। अक्षय कुमार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का प्रमोशन का तगड़े तरीके से किया। उन्होंने बनारस से लेकर इलाहाबाद तक के गंगा घाटों पर जाकर प्रमोशन किया। जबकि कमल हासन ने फिल्म का कोई खास प्रमोशन नहीं किया है, फिर भी उनकी फिल्म ने अक्षय की पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया।

खास कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म

पहले बात करते हैं फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की। अक्षय की फिल्म का फस्ट डे कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टर को उनकी फिल्म और किरदार को लेकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। फिल्म को फैंस का मिलाजुला रिस्पांस मिला है लेकिन फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई है। फिल्म ने पहले दिन 12-14 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और उस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन और होना चाहिए था। फिल्म को 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिलहाल अक्षय कुमार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म को फैंस मिला जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। कुछ यूजर्स को एक्टर पृथ्वीराज के अवतार में अच्छे लगे। वहीं कुछ लोग उनपर भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं।


विक्रम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बात करें कमल हासन की फिल्म विक्रम की तो पैन इंडिया फिल्म ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।फिल्म ने पहले ही दिन ग्रास कलेक्शन 40 से 50 करोड़ का किया है। फिल्म की शुरुआत काफी जबरदस्त रही है। बंपर ओपनिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म आगे आने वाले दिनों में सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।