newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

1 करोड़ जीतने वाले बाबा जैक्सन गरीब घर से रखते है ताल्लुक, अमिताभ और ऋतिक भी हैं फैन

टिक टॉक स्टार बाबा जैक्सन उर्फ युवराज फ्लिपकार्ट का एंटरटेनर नंबर वन कॉम्पटीशन जीत गए है। इसी के साथ उन्हें 1 करोड़ की इनामी राशि जीत गए है। बाबा जैक्सन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है।

नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार बाबा जैक्सन उर्फ युवराज फ्लिपकार्ट का एंटरटेनर नंबर वन कॉम्पटीशन जीत गए है। इसी के साथ उन्हें 1 करोड़ की इनामी राशि जीत गए है। बाबा जैक्सन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि इस इनाम को जीतने के बाद युवराज मशहूर हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर पहले से एक जाना पहचाना नाम हैं और अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे उनके वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर चुके हैं।

उनके पिता एक मजदूर हैं और घरों में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। लॉकडाउन के दौरान फ्लिपकार्ट ने एंटरटेनर नंबर वन कॉम्पटीशन शुरू किया था जिसमें हर हफ्ते एक विजेता को 10 लाख रुपये का इनाम और मेगा विनर को 1 करोड़ रुपये इनाम में मिलने थे।

बता दें कि जोधपुर राजस्थान के युवराज सिंह को लोग जैक्सन बाबा के नाम से भी जाना जाता है। टिक टॉक पर युवराज के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आज तक के साथ खास बातचीत में युवराज ने बताया कि उनके पिता मजदूर हैं और घरों में टाइल्स लगाते हैं।

इस बारे में युवराज ने कहा, ”मुझे किसी ने डांस सिखाया नहीं है। एक फिल्म रिलीज हुई थी मुन्ना माइकल, उसे देख कर डांस करना शुरू किया। मैंने टाइगर श्रॉफ को देखकर डांस करना शुरू किया। “