newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 May 2024 Episode: नहीं होगी रूही-अरमान की शादी! माधव के हाथ लगा बड़ा सबूत,नहीं हुआ है अभीरा का तलाक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 May 2024 Episode: अरमान और अभीरा को साथ देखकर रूही डर जाती है लेकिन फिर वो खुद को समझाती है और अरमान की बाहें पकड़ कर उसे वहां से ले जाती है। रूही को इस तरह अरमान के करीब देखकर अभीरा का दिल टूट जाता है लेकिन वो किसी तरह खुद को संभालती है।

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां अब तक आपने देखा कि अभीरा ने वेडिंग प्लानर के रूप में पोद्दार हाउस में एंट्री कर ली है। अभीरा की एंट्री से अरमान शॉक में है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वकील बनते-बनते अभीरा वेडिंग प्लानर कैसे बन गई। उधर दादीसा ने भी अभीरा को हर रोज जलील करने के मंसूबे बना लिए हैं। तो गोयनका हाउस में मनीष को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिए अब बताते हैं आज आने वाले एपिसोड का हाल।

अरमान ने अभीरा से पूछे सवाल:

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा दादीसा से कहती है कि अगर वो उसे तंग करती रहेंगी तो उनके ही पोते की शादी की तैयारियों में अड़चनें आएंगी। वो बस यहां अपना काम कर रही है और उसकी जिंदगी में दादीसा और पोद्दार परिवार की कोई जगह नहीं है। इसके बाद अभीरा को अरमान खिंचकर बुलाता है और उससे सवाल करता है कि वो ये काम क्यों कर रही है? अरमान अभीरा को याद दिलाता है कि कैसे उसकी मां का सपना उसे एक वकील बनाना था, फिर वो वेडिंग प्लानर क्यों बन गई है…लेकिन अभीरा अरमान के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं देती है और अरमान को सर… सर बोलकर प्रोफेशनल रहने की कोशिश करती है। लेकिन अभीरा का बर्ताव अरमान को परेशान कर रहा है।

अरमान और अभीरा को साथ देखकर रूही डर जाती है लेकिन फिर वो खुद को समझाती है और अरमान की बाहें पकड़ कर उसे वहां से ले जाती है। रूही को इस तरह अरमान के करीब देखकर अभीरा का दिल टूट जाता है लेकिन वो किसी तरह खुद को संभालती है।

आठ दिन में अरमान की शादी

अभीरा खुद को जैसे-तैसे संभाल ही रही होती है कि दादीसा एक और बम फोर देती है। दादीसा पूरे परिवार समेत अभीरा को बताती है कि पंडित जी ने रूही और अरमान की शादी का मुहूर्त आठ दिन बाद का निकाला है और शादी उसी दिन होगी। साथ ही अभीरा को दादीसा हिदायत भी देती है कि आठ दिन में शादी की सभी तैयारी एकदम शानदार होनी चाहिए। दादीसा ने अभीरा से इस शादी को शहर की सबसे यादगार शादी बनाने को कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

माधव के हाथ लगा सबूत!

रूही जहां शादी से बेहद खुश है तो वहीं अरमान और अभीरा के चेहरे का रंग उड़ गया है। शादी की खबर सुनकर अभीरा के चेहरे के बदलते हुए रंग को जहां अरमान ने नोटिस कर लिया है तो वहीं आने वाले एपिसोड में माधव के हाथ लगने वाले हैं डिवोर्स के असली कागज जिसके मुताबिक अभी तक अभीरा और अरमान की शादी ख़ारिज नहीं हुई है और वो दिनों अभी भी पति-पत्नी हैं। ऐसे में अब माधव ने ठान ली है कि वो किसी भी कीमत पर रूही और अरमान की शादी नहीं होने देगा।